एक्सप्लोरर
Arbaaz Khan से राहें भले हुई जुदा लेकिन आज भी Salman Khan की फैमिली के बेहद करीब हैं Malaika Arora, ये तस्वीरें दे रही हैं सबूत
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/327825e80ca329ad83f5c66634f46d2b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका अरोड़ा सीमा सचदेवा
1/6
![भले ही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) की राहें अलग हो गई हों लेकिन आज भी मलाइका सलमान खान (Salman Khan) के परिवार के उतने ही करीब हैं जितनी कि पहले थीं. इसका सबूत हैं ये तस्वीरें जो सोमवार को मुंबई के बांद्रा में क्लिक की गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/53b06fb0950d2527a4ae89b378e945dbe84dc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भले ही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) की राहें अलग हो गई हों लेकिन आज भी मलाइका सलमान खान (Salman Khan) के परिवार के उतने ही करीब हैं जितनी कि पहले थीं. इसका सबूत हैं ये तस्वीरें जो सोमवार को मुंबई के बांद्रा में क्लिक की गईं.
2/6
![भले ही मलाइका कानूनी तौर पर आज सलमान खान के परिवार का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इन तस्वीरों में जो उनके साथ नजर आ रहे हैं वो आज भी खान परिवार से गहरा ताल्लुक रखते हैं. हम बात कर रहे हैं सोहेल खान की पत्नी सीमा सचदेवा खान की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/0c66555e906ecc82608704515e0029ecc4dce.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भले ही मलाइका कानूनी तौर पर आज सलमान खान के परिवार का हिस्सा नहीं हैं लेकिन इन तस्वीरों में जो उनके साथ नजर आ रहे हैं वो आज भी खान परिवार से गहरा ताल्लुक रखते हैं. हम बात कर रहे हैं सोहेल खान की पत्नी सीमा सचदेवा खान की.
3/6
![आज मलाइका अरोड़ा उनके एक्स देवर की पत्नी जो कभी उनकी देवरानी हुआ करती थीं उनके साथ स्पॉट हुई. सिर्फ सीमा ही नहीं बल्कि सोहेल और सीमा के बेटे निरवान खान भी स्पॉट हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/b452b1c559dcc5f67421f82ab71f8ecb64279.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज मलाइका अरोड़ा उनके एक्स देवर की पत्नी जो कभी उनकी देवरानी हुआ करती थीं उनके साथ स्पॉट हुई. सिर्फ सीमा ही नहीं बल्कि सोहेल और सीमा के बेटे निरवान खान भी स्पॉट हुए.
4/6
![इस दौरान सीमा और मलाइका दोनों ही बेहद ही स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं. मलाइका जहां ब्राइट ओरेंज पैंट और ओवरसाइज सूट में स्पॉट हुईं तो वहीं सीमा ब्लैक पैंट और व्हाइट टीशर्ट में काफी खूबसूरत लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/3b28bab5ffffc5d9e41788a5c5b71fbbedb56.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान सीमा और मलाइका दोनों ही बेहद ही स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं. मलाइका जहां ब्राइट ओरेंज पैंट और ओवरसाइज सूट में स्पॉट हुईं तो वहीं सीमा ब्लैक पैंट और व्हाइट टीशर्ट में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
5/6
![देवरानी जेठानी की बॉन्डिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों एक ही गाड़ी में बैठी दिखाई दीं और फिर साथ ही वहां से रवाना हो गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/b030aa7e5ab5e8a055d85bbc15a83caea57b5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देवरानी जेठानी की बॉन्डिंग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों एक ही गाड़ी में बैठी दिखाई दीं और फिर साथ ही वहां से रवाना हो गईं.
6/6
![साल 2017 में मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान का तलाक हो गया था. जिसके बाद अक्सर ये खबर आती रही कि मलाइका का सलमान खान के परिवार के साथ अब वैसा रिश्ता नहीं रहा जैसा पहले था. इसकी वजह हर बार अर्जुन कपूर को बताया गया. लेकिन इन तस्वीरों से साफ है कि रिश्तों में किसी तरह की कोई उलझन नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/2d4a5d52bf0ef72a202f1f4e54bc464b1a4c3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2017 में मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान का तलाक हो गया था. जिसके बाद अक्सर ये खबर आती रही कि मलाइका का सलमान खान के परिवार के साथ अब वैसा रिश्ता नहीं रहा जैसा पहले था. इसकी वजह हर बार अर्जुन कपूर को बताया गया. लेकिन इन तस्वीरों से साफ है कि रिश्तों में किसी तरह की कोई उलझन नहीं है.
Published at : 09 Aug 2021 08:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)