जब Malaika Arora से तलाक पर बोले थे Arbaaz Khan, 'रिश्ता टूट गया लेकिन हम-एक दूसरे से नफरत नहीं करते'
अरबाज़ ने कहा कि उनका बेटा अरहान उन्हें एक-दूसरे से जोड़े रखने में मदद करता है. जब वो बड़ा हो जाएगा तो सब अच्छा हो जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के पॉवर कपल के रूप में चर्चित मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora)और अरबाज़ खान(Arbaaz Khan) ने 2017 में अपने 18 साल पुराने रिश्ते को खत्म करके सबको चौंका दिया था.
अरबाज़ आगे बोले, मलाइका की फैमिली से अब भी मेरे रिलेशन अच्छे हैं. हम एक छत के नीचे नहीं रहते लेकिन हमारा बेटा हमें जोड़े रखता है.
मलाइका आगे बोलीं, हम ऐसी स्थिति में फंस गए थे कि एक-दूसरे को बहुत ही नाखुश कर रहे थे और इससे हमारे आसपास के लोग भी बहुत प्रभावित हो रहे थे. मलाइका-अरबाज के तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका के पास है.
वहीं मलाइका ने एक इंटरव्यू में तलाक पर कहा था, हमने अपने रिश्ते को बचाने के लिए सब कुछ ट्राय किया लेकिन फिर ये तय किया कि हमें अपनी राहें जुदा कर लेनी चाहिए क्योंकि हमें अच्छा इंसान बनना है.
अरबाज़ ने कहा था, हमने कई साल साथ गुजारे हैं और कई यादें शेयर की हैं. सबसे अहम् बात हम एक बेटे के पेरेंट्स हैं तो एक-दूसरे के प्रति वो सम्मान है. हमारे बीच में कुछ था जो नहीं चल पाया और हम अलग हो गए लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम एक-दूसरे से नफरत करते हैं. हम मेच्योर व्यक्तित्व के लोग हैं और तलाक को हमने सम्मान और आदर के साथ डील किया.
तलाक के बाद अरबाज़ ने एक इंटरव्यू में मलाइका से अपने रिश्ते के बारे में कई बातें शेयर की थीं. अरबाज़ ने कहा था कि भले ही उनका मलाइका से तलाक हो गया लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो एक-दूसरे से नफरत करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -