एक्सप्लोरर
जब Malaika Arora के साथ अपनी मैरिड लाइफ पर बोले थे Arbaaz Khan, कही थी ये बातें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/f7b9447f991a15c7aa22063c2a3b6534_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान
1/6
![मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. 2017 में उन्होंने 19 साल की शादी तोड़ते हुए अरबाज खान से तलाक ले लिया था. दोनों की राहें अब भले ही हमेशा के लिए जुदा हो गई हैं लेकिन एक ऐसा वक्त था जब ये दोनों रिलेशनशिप में एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/b40feea768904ff10f275f2ef14756f756d76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. 2017 में उन्होंने 19 साल की शादी तोड़ते हुए अरबाज खान से तलाक ले लिया था. दोनों की राहें अब भले ही हमेशा के लिए जुदा हो गई हैं लेकिन एक ऐसा वक्त था जब ये दोनों रिलेशनशिप में एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे.
2/6
![2010 में दिए एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने मलाइका के साथ अपनी शादीशुदा ज़िंदगी पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, हमने पांच साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की थी. पहले एक ब्वॉयफ्रेंड और फिर एक पति के तौर पर मैंने कभी मलाइका पर नजर रखने की कोशिश नहीं की. मैं सामने वाले व्यक्ति को फ्रीडम देने यकीन रखता हूं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/decf0148b92f41dc652b906a0779751020dee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2010 में दिए एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने मलाइका के साथ अपनी शादीशुदा ज़िंदगी पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, हमने पांच साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की थी. पहले एक ब्वॉयफ्रेंड और फिर एक पति के तौर पर मैंने कभी मलाइका पर नजर रखने की कोशिश नहीं की. मैं सामने वाले व्यक्ति को फ्रीडम देने यकीन रखता हूं.
3/6
![अरबाज ने आगे कहा, मुझे लाइफ में बहुत पहले ही इस बात का अहसास हो गया था कि किसी भी व्यक्ति को वो करने से नहीं रोकना चाहिए जो वो करना चाहता है क्योंकि वो आपके लाख मना करने पर भी वो काम करेगा.मलाइका मुझसे अच्छे से जानती हैं और समझती हैं कि मुझे क्या पसंद है और क्या नहीं ,हम एक-दूसरे के साथ कभी सीमाएं नहीं लांघते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/424c35167cedea6e0c2dc9330e95f07cbac54.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अरबाज ने आगे कहा, मुझे लाइफ में बहुत पहले ही इस बात का अहसास हो गया था कि किसी भी व्यक्ति को वो करने से नहीं रोकना चाहिए जो वो करना चाहता है क्योंकि वो आपके लाख मना करने पर भी वो काम करेगा.मलाइका मुझसे अच्छे से जानती हैं और समझती हैं कि मुझे क्या पसंद है और क्या नहीं ,हम एक-दूसरे के साथ कभी सीमाएं नहीं लांघते हैं.
4/6
![अरबाज ने आगे कहा था, जब मैं उन्हें किसी चीज़ को करने से रोकूंगा तो वो मुझे कुछ करने से रोकेंगी,मैं अगर उन्हें कहूंगा कि इससे दोस्ती नहीं करो तो वो मुझे कहेंगी कि मुझे तुम्हारे वो दोस्त पसंद नहीं है और ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/72a2e11ffbec4b3084ca76172cdf1680dc742.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अरबाज ने आगे कहा था, जब मैं उन्हें किसी चीज़ को करने से रोकूंगा तो वो मुझे कुछ करने से रोकेंगी,मैं अगर उन्हें कहूंगा कि इससे दोस्ती नहीं करो तो वो मुझे कहेंगी कि मुझे तुम्हारे वो दोस्त पसंद नहीं है और ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा.
5/6
![वैसे, अरबाज और मलाइका भले ही अलग हो चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि दोनों एक-दूसरे से नफरत करते हैं. एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा था, भले ही रिश्ता खत्म हो गया लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमें एक-दूसरे से नफरत है, कई बार जैसा सोचो वैसा नहीं होता और इसमें किसी का दोष नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/835fc2b7b4a376cce56acdace177fce6bdea9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे, अरबाज और मलाइका भले ही अलग हो चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि दोनों एक-दूसरे से नफरत करते हैं. एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा था, भले ही रिश्ता खत्म हो गया लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमें एक-दूसरे से नफरत है, कई बार जैसा सोचो वैसा नहीं होता और इसमें किसी का दोष नहीं है.
6/6
![आपको बता दें कि मलाइका से तलाक के बाद अरबाज मॉडल जोर्जिया एंड्रीयानी के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों लिव इन में रहते हैं. वहीं, 2017 में तलाक के बाद ही मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/a7e372e0d645becc16cc509e15d69e751c079.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि मलाइका से तलाक के बाद अरबाज मॉडल जोर्जिया एंड्रीयानी के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों लिव इन में रहते हैं. वहीं, 2017 में तलाक के बाद ही मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया था.
Published at : 11 May 2021 07:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion