क्या The Kapil Sharma Show से हो रही है अर्चना पूरन सिंह की छुट्टी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
फेमस टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' जल्द वापसी करने वाला है. फैंस इसको लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक ने टेलीविजन पर शो की वापसी की पुष्टि की थी. हाल ही में भारती सिंह कहा था कि जल्द ही यह शो दर्शकों के सामने आने वाला है. शो को लेकर एक और खबर सामने आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, शो की स्पेशल जज अर्चना पूरन सिंह के शो छोड़ने की बात कही जा रही है. हालांकि, उन्होंने इस बात से साफ़ इनकार किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मुझे इस तरह के किसी भी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है. मैं इसके आने वाले सीजन में शो का हिस्सा बनने जा रही हूं.
इंटरव्यू के दौरान अर्चना ने कहा, ये बातें महज एक अफवाह है और इससे ज्यादा कुछ नहीं. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है.
उन्होंने आगे कहा, वह कपिल शर्मा की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए चुना. अब वह एक और सीजन का इंतजार कर रही हैं.
बता दें कि इस शो के जुलाई के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की खबर है. इस शो में बाकी सभी को-स्टार्स के बने रहने की खबर है. इन को-स्टार्स की लिस्ट में कपिल शर्मा के साथ-साथ बाकी को-स्टार्स भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -