12 साल बड़ी Malaika Arora से रिश्ता कुबूलने पर बोले थे Arjun Kapoor, 'हम कुछ गलत नहीं कर रहे हैं'
एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक सीरियस रिलेशन मेंटेन करते हैं. दोनों को अक्सर साथ-साथ देखा जाता है, और तो और यह कपल अपने रिलेशन का खुलेआम इज़हार भी करता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आज से कुछ समय पहले किस अंदाज़ में अर्जुन कपूर ने मलाइका से अपने रिश्ते को क़ुबूल किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया से बातचीत में अर्जुन ने कहा था कि, ‘हम खुलकर आपसे (मीडिया से) इसलिए बात करते हैं क्योंकि आपने मर्यादा का पालन किया है. मीडिया शुरू से ही हमें (अर्जुन और मलाइका के रिश्ते पर) लेकर रिस्पेक्टफुल, ईमानदार और सभ्य तरीके से पेश आया है’. ge 2
अर्जुन आगे कहते हैं कि, ‘हम लोग कुछ गलत नहीं कर रहे हैं, हम नहीं चाहते कि यह ख़बरें छपें कि हम कुछ छिपा रहे हैं जबकि हम कुछ नहीं छिपा रहे और ये बात मीडिया भी समझता है’.
वहीं, मलाइका से शादी के सवाल पर अर्जुन ने कहा था, ‘मेरे घर में भी लोग अक्सर पूछते हैं कि तू शादी कब कर रहा है ? यह हमारे देश में एक बहुत ही सामान्य बात है. आप किसी के साथ तीन दिन रह लीजिए शादी के सवाल उठने लगते हैं.’
अर्जुन आगे कहते हैं कि मैं अभी 33 साल का हूं और मेरे पास अभी भी समय है, जब मैंने अपने रिलेशनशिप को नहीं छुपाया तो शादी को क्यों छुपाऊंगा यार ?’.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -