Star Couples Workout Together: Arjun-Malaika ही नहीं बल्कि ये पॉवर कपल्स भी साथ करते हैं वर्कआउट, फैंस को देते है परफेक्ट कपल गोल्स, See Pics
भले ही आप कितने जिम फ्रीक हो लेकिन कई बार जिम जाना, वर्कआउट करना बोरिंग लगता है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स क्या करते है? ये जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी पड़ेगी क्योंकि आज हम कुछ ऐसे ही पॉवर कपल की बात करेंगे, जो एक दूसरे साथ जिम वर्कआउट भी करते हैं और फैंस के लिए अलग गोल भी सेट करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) काफी दिनों बाद हॉलीडे पर क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने गए हैं. हालांकि ये भी इस पॉवर कपल को साथ में वर्कआउट करने से नहीं रोक पाया. अर्जुन ने खुद वीडियो शेयर कर अपनी लेडीलव को टफ टास्टमेकर बताया है.
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल: रोहमन शॉल (Rohman Shawl) मॉडलिंग की दुनिया में एक अच्छा मुकाम हासिल कर चुके हैं. इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग उन्हें सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के बॉयफ्रेंड के रूप में जानते हैं और दोनों फिटनेस को लेकर अलग लेवल का गोल सेट करते हैं. दोनों कभी अजीबोगरीब योगा आसन कर फैंस को सरप्राइज कर देते हैं तो कभी एक दूसरे के साथ जिम वर्कआउट कर पॉवर गोल्स देते नजर आते हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह दोनों ही फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं, लेकिन दोनों का वर्कआउट सेशन काफी अलग है. हालांकि फिर भी ये कपल एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए दिख जाते है. कभी दीपिका अपने पति के अंदर आयरन बढ़ाने के लिए जिम पहुंच जाती हैं, तो कभी रणवीर अपनी पत्नि को कॉम्पिटिशन देने बैडमिंटन कोर्ट पहुंच जाते हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली: इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन कोहली अपनी एक्ट्रेस वाइफ से बेहद प्यार करते हैं. ये पॉवर कपल अक्सर जिम में वर्कआउट भी करते हैं और वहीं वक्त मिले तो हाइकिंग जैसे नेचर एक्सप्लोरिंग भी करते हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस: रेड कार्पेट और शानदार लोकेशन पर हॉलीडे से फुरसत मिलते ही गेसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के पास जिम चली जाती हैं. कभी वो निक के साथ वर्कआउट करती हैं, तो कभी अपने पति के लिए चीयर लीडर बन जाती हैं. ये कपल एक दूसरे को फिटनेस मेंटेन करने के लिए इंस्पायर करता है.
सोनम कपूर और आनंद अहूजा: स्क्वाट सेशन के बाद जिम फ्रीक हो या बॉलीवुड सेलिब्रिटी, कोई भी अकेला थकेला घर चलते हुए घर जाना पसंद नहीं करता. तब तो बिल्कुल नहीं जब आपके पास कंधे पर उठाने वाला आनंद अहूजा जैसा कोई हो. सोनम इस मामले में लकी है. उनके बिजनेसमैन पति उन्हें दिलों जान से प्यार करते हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए फैंस को भी दिखता रहता है.
बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर: बॉलीवुड का ये कपल भी फिटनेस फ्रीक है. दोनों अक्सर जिम में साथ में पसीने बहाते नजर आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -