फैमिली के साथ मुंबई में दिखे अर्जुन रामपाल, बेटे Arik का क्यूट अंदाज जीत लेगा आपका दिल
बेटे को जन्म देने के बाद Gabriella ने बहुत जल्द ही अपना फिगर मेंटेन कर लिया था. उस वक्त सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों ने हैरान कर दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेता अर्जुन रामपाल आज मुंबई में पत्नी Gabriella Demetriades और बेटे आरिक के साथ नज़र आए. देखें तस्वीरें
इन दिनों अर्जुन रामपाल एक और वजह से भी चर्चा में हैं. उनके परिवार के कुछ सदस्यों का कनेक्शन ड्रग्स मामले में भी लिया जा रहा है.
Gabriella का नाम भी ड्रग्स केस में आया था. NCB ने उनसे पूछताछ भी की थी. इसके अलावा अर्जुन रामपाल की बहन से भी पूछताछ हो चुकी है.
(Photos- Manav Mangalani)
पहली पत्नी से तलाक के बाद ये एक्टर Gabriella Demetriades को डेट कर रहे हैं. अब दोनों का ये बेटा आरिक भी है.
इस दौरान उनके बेटे आरिक बहुत ही क्यूट अंदाज में दिखे. बहुत कम ही होता है जब सितारे बच्चों का चेहरा दिखाते हैं. फैंस काफी समय से आरिक की झलक पाने के लिए बेताब थे.
Arik Rampal का जन्म जुलाई 2019 में हुआ था. उसके बाद पिछले साल हुए लॉकडाउन की वजह से आरिक कहीं बाहर नज़र नहीं आ रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -