In Pics: परिवार संग वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं Arjun Rampal, गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला ने शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल गर्लफ्रेंड और मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स, उनके बेटे एरिक और उनकी बेटियों माहिका रामपाल और मायरा रामपाल के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। गैब्रिएला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप और कई तस्वीरें शेयर कर फैंस अपने वेकेशन की झलक दिखाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगैब्रिएला ने सबसे पहले एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने बारिश को एन्जॉय करते हुए खुद की एक झलक दिखाई है. वह हरियाली से घिरे एक तालाब के पास खड़ी हैं.
गैब्रिएला ने कई तस्वीरें भी शेयर कीं हैं, जिसमें अर्जुन को उनकी दो बेटियों, गैब्रिएला और एरिक और एयरपोर्ट पर मां-बेटे को साथ दिखाया गया है.
इस तस्वीर में में अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला की डेट नाइट गए हैं. ये फोटो देखने में काफी रोमांटिक लग रही है. दोनों एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं.
गैब्रिएला ने इस पोस्ट में ये नहीं बताया कि वह अपने परिवार के साथ छुट्टिया मनाने कहां गई हैं. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,थोड़ा नमक का पानी हमेशा टाइमआउट ट्रिक करता है.
हालांकि, फैंस ने उनकी इस वेकेशन की लोकेशन का अंदाजा लगया है. फैंस का कहना है कि अर्जुन रामपाल का पूरा परिवार गोवा वेकेशन मना रहा है. एक फैन ने इस जगह को गोवा का एक गांव एल्डोना बताया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -