Rahul Vaidya-Disha Parmar की संगीत सेरेमनी में धमाल मचाने पहुंचीं Rakhi Sawant, लहंगा-चोली में पोज़ देकर लूटा सबका दिल
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 16 जुलाई को धूमधाम से मुंबई में शादी की. शादी के बाद इन्होंने संगीत सेरेमनी रखी, जिसमें टीवी जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की और जमकर धमाल मचाया. राहुल और दिशा के संगीत समारोह में धमाल मचाने राखी सावंत से लेकर रश्मि देसाई और अर्शी खान शामिल थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंगीत सेरेमनी में राखी अपने चिर-परिचित मस्तमौला अंदाज़ में अंदाज़ आईं. वह यहां पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता के साथ पहुंचीं. दोनों ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज़ दिए.
संगीत सेरेमनी के लिए राखी ने डार्क ब्लू और पिंक लहंगा पहना. इस खूबसूरत लहंगे के साथ राखी ने हेवी नेकलेस, कंगन और हेवी कमरबंध, मांग टीका कैरी किया था. राखी का यह ओवरऑल लुक खूबसूरत था.
राखी सावंत और विकास गुप्ता फोटोग्राफर्स के सामने खूब हंसी-ठिठोली करते नजर आए और दोनों की बॉन्डिंग शानदार थी.
अपने ट्रेडिशनल अंदाज़ से राखी महफ़िल लूट ले गईं. वह लहंगे-चोली में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
राहुल और दिशा को शादी की बधाई देने के लिए बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट रश्मि देसाई भी पहुंचीं. डार्क मरून लहंगे में रश्मि भी बिजलियां गिरा रही थीं.
पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान को भी संगीत सेरेमनी में रंग जमाते हुए देखा गया. वह पिंक और सिल्वर लहंगे में नजर आईं. अर्शी ने काफी हेवी मेकअप किया हुआ था.
डार्क लिपस्टिक और बालों में गजरा लगाकर अर्शी ने अपने लुक को कंप्लीट किया और पोज़ देते वक्त काफी खुश नज़र आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -