रामायण में रावण का किरदार निभाना इस एक्टर को पड़ा भारी, अयोध्या के हनुमान मंदिर में मिली ये सजा!
कुछ ऐसे ही देखने को मिला है रामानंद सागर की 'रामायण' में 'रावण' का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी के साथ. इस किरदार को निभाने के कारण अरविंद त्रिवेदी को अपनी रीयल लाइफ में काफी परेशानियों का सामने करना पड़ा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरावण का किरदार निभाने के कारण उनको मंदिरों में दर्शन नहीं करने दिए जाते थे. इस शो के बाद लोग उन्हें काफी गुस्से की नजरों से देखा करते थे.
यहां तक बताया जाता है कि उनको उनके इस किरदार की वजह से मंदिरों में एंट्री नहीं दी जाती थी. वो राम भक्त हनुमान के दर्शन नहीं कर पाते थे.
सीरियल में अरविंद को अपना किरदार निभाते हुए कई बार भगवान राम के लिए अपशब्द कहने पड़ते थे. उन्होंने राम को 'मरकट' और 'वन वन भटकता वनवासी' जैसे शब्द कहे थे, जिसकी वजह से उनको लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा था.
बताया जाता है कि इसी वजह से साल 1994 में उनको अयोध्या के हनुमान गढ़ी में संकट मोचन के दर्शन नहीं करने दिए गए थे.
संकट मोचन मंदिर के प्रमुख पुजारी रेवती बाबा ने उनको देखते ही मना कर दिया था और कहा था कि 'इन्होंने भगवान राम का बार-बार अपमान किया है. इसलिए मैं इन्हें दर्शन नहीं करने दूंगा'.
इसके बाद अरविंद के बार-बार प्रार्थना करने पर भी पुजारी ने उनकी बात नहीं मानी और एक्टर को बिना दर्शन के ही घर वापस लौटना पड़ा. इस घटना ने एक्टर का इतना दिल दुखाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -