Lata Mangeshkar Funeral : नम आंखें...कांपते हाथ...दीदी के अंतिम संस्कार में ऐसे नज़र आईं Asha Bhosle
लता मंगेशकर भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज़ हमेशा अमर रहेगी. Photos - narendra Modi Twitter
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App6 जनवरी को लता मंगेशकर का निधन हो गया जिसके बाद शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
लता दीदी को अंतिम विदाई देने पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा. वहीं बड़ी बहन के जाने के पर आशा भोंसले भी भावुक दिखाई दीं.
आशा भोसले की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिनमें वो नम आखों से, हाथ जोड़े सबसे मिलते दिखाई दे रही हैं.
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे.
सफेद टीशर्ट पहने शाहरुख खान आज शिवाजी पार्क पहुंचे और हाथ उठाकर लता दीदी के लिए दुआ की.
आमिर खान ने भी हाथ जोड़कर लता मंगेशकर को नम आंखों से विदा किया.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चनी भी नम आखों से स्वर कोकिला के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -