तेरा मेरा प्यार अमर: 60 साल की उम्र में Suhasini Mulay को फेसबुक पर मिला था सच्चा प्यार, जमाने की परवाह किए बगैर कर ली शादी
एक्ट्रेस सुहासिनी मुले, भले ही ज्यादा लोग इन्हें नाम से न जानते हों लेकिन इनके चेहरे से हर कोई वाकिफ है. दिल चाहता है से लेकर जोधा अकबर तक में सुहासिनी ने काम किया और आज ये किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहते हैं उम्र महज एक नंबर है और इससे ज्यादा कुछ और नहीं. ये बात सुहासिनी मुले ने सच्ची साबित करके भी दिखाई. आज 70 साल की हो चुकीं सुहासिनी को जब पहली बार सच्चा प्यार हुआ तब वो 60 साल की थीं. किसी दोस्त के कहने पर सुहासिनी ने फेसबुक ज्वॉइन किया था और यहीं उनकी पहली बार मुलाकात हुई अतुल गुर्तु से. (फोटो - सोशल मीडिया)
फिल्मों और इनके करियर से ज्यादा इनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे होते हैं. इसका कारण है 60 साल की उम्र में इनका शादी करना. जी हां, भारतीय संस्कृति में ये उम्र केवल भगवान का नाम लेने और अपने बारे में नहीं बल्कि दूसरों के बारे में सोचने की होती है. लेकिन एक्ट्रेस सुहासिनी ने जमाने की परवाह छोड़ खुद के बारे में सोचा और खुद के बारे में फैसला लिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
अतुल फिजिक्स के प्रोफेसर थे. फेसबुक के जरिए ही दोनों की मुलाकात हुई. अतुल पहले से शादीशुदा थे लेकिन उनकी पत्नी का कैंसर के चलते निधन हो चुका था. लेकिन अतुल की बातों से सुहासिनी इतनी इंप्रेस हुईं कि उन्हें प्यार हो गया. (फोटो - सोशल मीडिया)
उस वक्त सुहासिनी जानी मानी एक्ट्रेस थीं जो कई बड़ी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी थीं. आखिरकार दोनों ने शादी का फैसला ले लिया और शादी कर ली. लेकिन अपनी शादी का खुलासा उन्होंने चार साल बाद किया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
तब सुहासिनी ने कहा था- 'आप अपने सपने, जुनून को पूरा करने के लिए कभी बूढ़े नहीं होते, यहां तक कि शादी करने के लिए भी. अपना बेटर हाफ खोजने के लिए कोई सही समय या उम्र नहीं होता है.' (फोटो - सोशल मीडिया)
सुहासिनी मुले को शुरू से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी. इसलिए वो हमेशा अपने करियर पर फोकस करती रहीं. 1990 में वो लिवइन में भी रहीं लेकिन वो रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. फिलहाल वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -