एक्सप्लोरर
आतिफ असलम की पत्नी की खूबसूरती के सामने फेल हैं हीरोइनें, सालों डेटिंग के बाद निकाह रचाकर बना लिया था बेगम

आतिफ असलम सारा भरवाना
1/11

Atif Aslam Wife Sara Bharwana Photos: मशहूर सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) ने अपनी रूमानी आवाज से सभी को दीवाना बना दिया. महिलाओं के बीच आतिफ असलम अपनी आवाज के साथ अपनी पर्सनैलिटी और लुक्स को लेकर भी खासा मशहूर हैं. आज हम आपको आतिफ असलम की महोब्बत और उनकी बेगम से मिलाने जा रहे हैं.
2/11

आतिफ असलम की पत्नी का नाम है सारा भरवाना. आतिफ ने पाकिस्तान से लेकर हिंदुस्तान तक लाखों महिला फैंस को दिल तोड़ते हुए सारा से साल 2013 में निकाह रचाया था.
3/11

आतिफ असलम यूं को सुर्खियों में छाए रहते हैं लेकिन उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद है. आतिफ की पत्नी सारा की खूबसूरती के आगे फ़िल्मी हसीनाएं भी फेल नज़र आती हैं.
4/11

आतिफ की पत्नी ने अपने हुस्न से हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों मुल्क के लोगों को दीवाना बना दिया है. सारा की एक एक तस्वीर में उनकी खूबसूरती पर हर किसी की नजरें थमी रह जाती हैं.
5/11

दिलचस्प बात ये हैं कि आतिफ ने सारा से शादी करने से पहले उन्हें 7 साल तक डेट किया था. दोनों के बीच की बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर अक्सर दिखाई देती है.
6/11

सारा की खूबसूरती हर किसी को इंप्रेस करती है. बता दें कि शादी से पहले से आतिफ और सारा एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे.
7/11

आतिफ और सारा के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे की तस्वीरें भी कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.
8/11

उम्र की बात करें तो सारा अतिफ से मजह एक साल ही छोटी हैं. सारा जहां 37 साल की हैं जो वहीं आतिफ की उम्र 38 साल है.
9/11

गौरतलब है कि तू जाने ना, तेरे संग यारा, जीना जीना कैसे जीना, दिल दिया गल्लां, पिया ओ रे पिया जैसे हिंदी गानों से आतिफ ने हर किसी के दिल को छुआ है.
10/11

ये आतिफ और सारा की शादी की तस्वीर है. दुल्हन बनी सारा बला सी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
11/11

फैंस को ये जोड़ी बेहद पसंद है. दोनों अकसर ही परफेक्ट कपल गोल्स देती दिखाई देती हैं.
Published at : 31 Oct 2021 12:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion