Avika Gor ने अपने लुक के साथ किया एक्सपेरिमेंट, लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस बोले- किलर
अविका गौर का जन्म 30 जून 1997 में मुंबई में हुआ था. एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती शिक्षा रयॉन इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. एक्टिंग के अलावा अविका को सिंगिंग, फोटोग्राफी और डांसिंग का बहुत शौक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअविका गौर ना सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव रहीं, बल्कि उन्होंने अपनी स्टडी पर भी काफी फोकस किया. अविका काफी अच्छी स्टूडेंट रही हैं.
अविका गौर ने बेहद ही छोटी सी उम्र से एक्टिंग और पढ़ाई दोनों को वक्त दिया. अब वह ग्रेजुएट हैं.
अविका गौर ने 10 साल की उम्र में बालिका वधू से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में छोटी आनंदी की भूमिका निभा उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की.
बालिका वधू शो में अविका ने दो साल से ज्यादा ही काम किया. उसके बाद अविका राजकुमार आर्यन, ससुराल सिमर का, बेइंतहा और लाडो जैसे शोज में नजर आईं.
अविका गौर को रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में भी देखा गया. इन सबके अलावा अविका हिंदी, तमिल , तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
अविका गौर ने साल 2009 नें मॉर्निंग वॉक फिल्म में गार्गी की भूमिका निभाई थी. उसके बाद वो शाहिद कपूर और आयशा टाकिया की फिल्म पाठशाला जो साल 2011 में रिलीज हुई थी उसमें नजर आईं.
अविका गौर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो एमटीवी फेम मिलिंग चंदवानी को डेट कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म भी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -