एक्सप्लोरर
प्लास्टिक सर्जरी करवाकर बुरी फँसी ये एक्ट्रेस, बॉलीवुड में काम मिलना हुआ बंद
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/895b475d1986307e38816e107da4c915_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीदेवी, सारा खान
1/5
![सलमान के साथ फिल्म वांटेड में दिखने वाली क्यूट सी आयशा में काफ़ी बदलाव आ चुका है. आयशा के पहले के चेहरे और अब के चेहरे पर गौर किया जाए तो आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि उन्होंने अपनी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए कई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है, लेकिन उनके इस बदले लुक को देख ट्रॉलर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया है, यहां तक कि उनके फैंस को भी उनका ये बदला लुक कुछ खासा पसंद नही आया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/eebe22a96a196c8bea2d4fb0501c746ce3fe3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान के साथ फिल्म वांटेड में दिखने वाली क्यूट सी आयशा में काफ़ी बदलाव आ चुका है. आयशा के पहले के चेहरे और अब के चेहरे पर गौर किया जाए तो आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि उन्होंने अपनी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए कई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है, लेकिन उनके इस बदले लुक को देख ट्रॉलर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया है, यहां तक कि उनके फैंस को भी उनका ये बदला लुक कुछ खासा पसंद नही आया.
2/5
![बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के लिए राखी सावंत ने अपने करियर को बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. साथ ही उनका इस बदले हुए अवतार का क्रेडिट कॉस्मेटिक सर्जरी को जाता है. राखी ने कई बार मीडिया के सामने प्लास्टिक सर्जरी पर खुलकर बात की है. राखी सर्जरी कई बार करवा चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/3190b692f1c034bf1ef24c0ffedac34d14b3f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के लिए राखी सावंत ने अपने करियर को बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. साथ ही उनका इस बदले हुए अवतार का क्रेडिट कॉस्मेटिक सर्जरी को जाता है. राखी ने कई बार मीडिया के सामने प्लास्टिक सर्जरी पर खुलकर बात की है. राखी सर्जरी कई बार करवा चुकी हैं.
3/5
![टीवी सीरियल बिदाई में साधना का किरदार निभाने वाली सारा परफेक्ट बेटी और बहू के रूप नजर आईं थी, लेकिन साल 2019 में करवाई लिप सर्जरी ने उनका लुक ऐसा बदला कि उनको सीरियल्स में काम मिलना बंद हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/8ff654bc0bc128757b7551174c91193ff23fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी सीरियल बिदाई में साधना का किरदार निभाने वाली सारा परफेक्ट बेटी और बहू के रूप नजर आईं थी, लेकिन साल 2019 में करवाई लिप सर्जरी ने उनका लुक ऐसा बदला कि उनको सीरियल्स में काम मिलना बंद हो गया.
4/5
![लेडी अमिताभ के नाम से जाने जानी वाली श्रीदेवी की खूबसूरती की दुनिया कायल थी लेकिन जब एक इवेंट में श्रीदेवी के होठों पर लोगो की नजर गई तो लोगों काफी हैरानी हुई. लिप सर्जरी ने उनके चेहरे को काफी बदल दिया था जो उनके फैंस को खास भाया नहीं था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/39373aa07c1f10768debd2dd936a55f0bd970.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेडी अमिताभ के नाम से जाने जानी वाली श्रीदेवी की खूबसूरती की दुनिया कायल थी लेकिन जब एक इवेंट में श्रीदेवी के होठों पर लोगो की नजर गई तो लोगों काफी हैरानी हुई. लिप सर्जरी ने उनके चेहरे को काफी बदल दिया था जो उनके फैंस को खास भाया नहीं था
5/5
![अपना सपना मनी मनी से स्टारडम हासिल करने वाली कोएना मित्रा को जब बिग बॉस 13 में देखा गया तो उनको पहचान पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल रहा. 2011 में नाक की सर्जरी करवाना कोइना की सबसे बड़ी गलती साबित हुई. इस सर्जरी के बाद से उनका चेहरा पूरी तरह से बदल गया. जिसके बाद लगता उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना भी बंद हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/d82319912041449cd31bdb7e7569d171510f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपना सपना मनी मनी से स्टारडम हासिल करने वाली कोएना मित्रा को जब बिग बॉस 13 में देखा गया तो उनको पहचान पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल रहा. 2011 में नाक की सर्जरी करवाना कोइना की सबसे बड़ी गलती साबित हुई. इस सर्जरी के बाद से उनका चेहरा पूरी तरह से बदल गया. जिसके बाद लगता उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना भी बंद हो गए.
Published at : 09 Dec 2021 09:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)