Ayub Khan से लेकर Sayyeshaa Saigal, Adnan Sami तक, बॉलीवुड में काम करते हैं Dilip Kumar के रिश्तेदार, कुछ हुए हिट कुछ रह गए फ्लॉप
ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़ी यादें सदा हमारे दिल में जिंदा रहेंगी. आपको बता दें कि जब दिलीप कुमार फिल्मों में एंट्री ले रहे थे ता उनका असली नाम युसूफ खान था. उनके पिता को ये बिलकुल मंजूर नहीं था कि उनका बेटा फिल्मों में काम करे. युसूफ खान नहीं माने और देविका रानी ने उन्हें नया नाम दिया 'दिलीप कुमार' जिसके बाद वह फिल्मों में नज़र आए और इतिहास बना गए.दिलीप कुमार के बाद उनके परिवार और कई करीबियों ने भी फिल्मों में काम किया. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर जो दिलीप कुमार के रिश्तेदार हैं और उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसायेशा सहगल: दिलीप कुमार की पत्नी सायरा के भाई की बेटी शाहीन बानो हैं. उनकी बेटी सायेशा सहगल हैं जिन्होंने अजय देवगन के साथ फिल्म शिवाय में डेब्यू किया था. वह बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्मों में नाम कमा चुकी हैं .
अदनान सामी: अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान दिलीप कुमार के पहले कजिन हैं. अदनान ने बॉलीवुड में अपनी गायिकी और म्यूजिक कम्पोजिंग से अच्छी-खासी पहचान बनाई है
नासिर खान: दिलीप साहब के छोटे भाई नासिर खान ने भी फिल्म मजदूर से 1945 में डेब्यू किया था. इसके बाद वह दिलीप कुमार के साथ फिल्म गंगा जमुना में भी दिखाई दिए थे. उन्होंने फिल्म यादों की बारात में कैमियो किया था लेकिन वह दिलीप कुमार जितनी सक्सेस कभी हासिल नहीं कर पाए. 50 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
बेगम पारा: 50 के दशक की ग्लैमर गर्ल बेगम पारा दिलीप साहब के भाई नासिर की दूसरी बीवी थीं. उनकी डेब्यू फिल्म चांद 1944 में रिलीज हुई थी और बगम पारा रातोंरात स्टार बन गई थीं.12 साल के फ़िल्मी करियर के बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से उन्होंने कमबैक किया था.
अयूब खान:दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर और बेगम पारा के बेटे अयूब खान का फ़िल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा जिसके बाद उन्होंने टीवी पर काम किया. उन्हें सीरियल उतरन में जोगी ठाकुर के लिए सराहना मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -