Ayushmann Khurrana से लेकर Jay Bhanushali तक, वक्त के साथ बढ़ती ही चली गई इन टीवी होस्ट की पॉपुलैरिटी
मिसाल के तौर पर आप कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को ही लें, कपिल आज घर-घर में चर्चित हैं इसकी एक बड़ी वजह ना सिर्फ उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का कांसेप्ट है बल्कि बतौर होस्ट उनकी ख़ास स्टाइल भी लोगों को उनका दीवाना बनाती है. आज हम आपको ग्लैमर वर्ल्ड के कुछ ऐसे ही होस्ट्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआयुष्मान खुराना : बॉलीवुड के चोटी के स्टार आयुष्मान खुराना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आयुष्मान ने अपने करियर में एक से बढकर एक फिल्मों में काम किया है इनमें विक्की डोनर, शुभ मंगल सावधान, दम लगा के हई शा जैसी फ़िल्में शामिल हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले आयुष्मान एक बेहद सफल होस्ट भी रह चुके हैं ? जी हां, आयुष्मान ने कई चर्चित शो जैसे रोडीज, इंडियाज गॉट टैलेंट,म्यूजिक का महा मुकाबला आदि को होस्ट किया है.
जय भानुशाली : वर्तमान में टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 15 वें सीजन में नज़र आ रहे जय भानुशाली की गिनती बेहद सफल होस्ट के तौर पर होती है. जय चर्चित डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस और दिल से नाचें इंडिया वाले आदि को होस्ट कर चुके हैं. जय ने बॉलीवुड में फिल्म हेट स्टोरी 2 से डेब्यू किया था.
रणविजय सिंह : टीवी इंडस्ट्री के चर्चित होस्ट की गिनती में रणविजय का नाम भी आता है, रणविजय ने एमटीवी के चर्चित शो स्प्लिट्सविला, द फास्ट एंड द गॉर्जियस, टीन दिवा आदि को होस्ट किया है. हालांकि, बॉलीवुड में रणविजय की किस्मत उतनी अच्छी नहीं रही, रणविजय ने 2009 में आई फिल्म टॉस: अ फ्लिप ऑफ़ डेस्टिनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन यह फिल्म चली नहीं. रणविजय इसके बाद भी कई फिल्मों में नज़र आए लेकिन बात कुछ बन नहीं पाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -