एक्सप्लोरर
In Pics: बॉलीवुड हीरोइने जिन्होंने रचाई करोड़पतियों से रचाई शादी, एक को तो हुआ अंबानी के बेटे से प्यार
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/ece742127717b78f4a6b582a1d6a27b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड सितारे
1/11
![बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का लाइफस्टाइल बेहद ही लैविश होता है जिसे की मेंटेन करना हर किसी के वश की बात नहीं होती. ऐसे में हीरोइने बेहद सोच समझ कर शादी का फैसला लेती हैं. आज हम आपको बी टाउन की कुछ ऐसे हीरोइनो के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बड़े बिजनेसमैन और खूब अमीर शख्सियतों के साथ शादी रचाई है. इन हीरोइनों मे से कुछ ने तो शादी के फैसले के वक्त पति के साथ एज डिफ्रेंस को भी इग्नोर कर दिया और कुछ ने दूसरी पत्नी बनाने का टाइटल भी एक्सेप्ट कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/06127673b54c1e81ef54084a4109f20370349.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का लाइफस्टाइल बेहद ही लैविश होता है जिसे की मेंटेन करना हर किसी के वश की बात नहीं होती. ऐसे में हीरोइने बेहद सोच समझ कर शादी का फैसला लेती हैं. आज हम आपको बी टाउन की कुछ ऐसे हीरोइनो के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बड़े बिजनेसमैन और खूब अमीर शख्सियतों के साथ शादी रचाई है. इन हीरोइनों मे से कुछ ने तो शादी के फैसले के वक्त पति के साथ एज डिफ्रेंस को भी इग्नोर कर दिया और कुछ ने दूसरी पत्नी बनाने का टाइटल भी एक्सेप्ट कर लिया.
2/11
![अभिनेत्री विद्या बालन ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी रचाई है. सिद्धार्थ रॉय कपूर एंटरटेनमेंट बिजनेस में बड़ा नाम है. इसके साथ ही उनके प्रॉपर्टी से लेकर नेट वर्थ सभी कुछ बेशुमार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/40a0bc20300726a5f16a4e60d67f51c278c4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री विद्या बालन ने सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी रचाई है. सिद्धार्थ रॉय कपूर एंटरटेनमेंट बिजनेस में बड़ा नाम है. इसके साथ ही उनके प्रॉपर्टी से लेकर नेट वर्थ सभी कुछ बेशुमार है.
3/11
![छोटे फिल्मी करियर में बड़ा नाम कमाने वाली अभिनेत्री आसिन बड़े बिजनेसमैन से शादी के बाद मैरिड लाइफ में सेटल हो चुकी हैं. आसिन ने राहुल शर्मा से शादी की है. जो माक्रोमैक्स और कुछ अन्य कंपनियों के मालिक हैं. उनकी कंपनी हर साल खरबों में पैसे कमाती है और उनकी संपत्ति भी बेहिसाब है. उनके पास कई फार्महाउस व बेटली, मार्क या बिमर जैसी कई लिमिटेड एसिडन कारें भी हैं. मुंह खुला का खुला रह गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/a6f85cbb533fba30025902a1759c69b82a601.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छोटे फिल्मी करियर में बड़ा नाम कमाने वाली अभिनेत्री आसिन बड़े बिजनेसमैन से शादी के बाद मैरिड लाइफ में सेटल हो चुकी हैं. आसिन ने राहुल शर्मा से शादी की है. जो माक्रोमैक्स और कुछ अन्य कंपनियों के मालिक हैं. उनकी कंपनी हर साल खरबों में पैसे कमाती है और उनकी संपत्ति भी बेहिसाब है. उनके पास कई फार्महाउस व बेटली, मार्क या बिमर जैसी कई लिमिटेड एसिडन कारें भी हैं. मुंह खुला का खुला रह गया था.
4/11
![इस लिस्ट में अभिनेत्री सोनम कपूर भी शामिल हैं. सोनम कपूर ने दिल्ली बेस्ट बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी रचाई थी. दोनों ने कई साल एक दूसरे को डेट किया था. आनंद आहूजा बिजनेस वर्ल्ड में बड़ा नाम हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/eb164ecdd6fe83eee8f1990d0a3fdd10a1a94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में अभिनेत्री सोनम कपूर भी शामिल हैं. सोनम कपूर ने दिल्ली बेस्ट बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी रचाई थी. दोनों ने कई साल एक दूसरे को डेट किया था. आनंद आहूजा बिजनेस वर्ल्ड में बड़ा नाम हैं.
5/11
![अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा से शादी रचाई थी. आदित्य रानी से 7 साल बड़े हैं. आदित्य चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामो में शुमार हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/e94de63560ff302aa1af4cbf3ff4d7bcfd4d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा से शादी रचाई थी. आदित्य रानी से 7 साल बड़े हैं. आदित्य चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामो में शुमार हैं.
6/11
![बॉलीवुड की चहेती जूही चावला एक सफल करियर और सुखी वैवाहिक जीवन जी रही हैं. उन्होंने मेहता ग्रुप के मालिक जय मेहता से शादी की है. जिनका बिज़नेस इस देश में ही नहीं, विदेशों में भी फैला हुआ है. हालांकि फैंस का मानना है कि इस जोड़ी में जूही काफी यंग दिखाई देती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/337d6fb411da2d91e70a63f54cc6c69107b22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की चहेती जूही चावला एक सफल करियर और सुखी वैवाहिक जीवन जी रही हैं. उन्होंने मेहता ग्रुप के मालिक जय मेहता से शादी की है. जिनका बिज़नेस इस देश में ही नहीं, विदेशों में भी फैला हुआ है. हालांकि फैंस का मानना है कि इस जोड़ी में जूही काफी यंग दिखाई देती हैं.
7/11
![टीमा मुनीम पर अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनिल अंबानी का दिल आ गया था जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली थी. अंबानी परिवार देश की सबसे बड़ी बिजनेस फैमिली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/af095530277b928215f7ab159d7b0b503c126.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीमा मुनीम पर अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनिल अंबानी का दिल आ गया था जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली थी. अंबानी परिवार देश की सबसे बड़ी बिजनेस फैमिली है.
8/11
![अमृता अरोड़ा का भी फिल्मी करियर बहुत सफल नहीं रहा. लेकिन इनरी शादी खूब सुर्खियों में रही. अमृता अरोड़ा ने बिज़नेसमैन ब्वॉयफ्रेंड शकील के साथ शादी कर ली, जो रेडस्टोन ग्रुप नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं. दोनों के दो बच्चे हैं. अमृता शकील की दूसरी पत्नी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/564dd58fe89be58184bf45fe0a15bd6ba90e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमृता अरोड़ा का भी फिल्मी करियर बहुत सफल नहीं रहा. लेकिन इनरी शादी खूब सुर्खियों में रही. अमृता अरोड़ा ने बिज़नेसमैन ब्वॉयफ्रेंड शकील के साथ शादी कर ली, जो रेडस्टोन ग्रुप नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं. दोनों के दो बच्चे हैं. अमृता शकील की दूसरी पत्नी हैं.
9/11
![अभिनेत्री सेलिना जेटली ने बिजनेसमैन पीटर हैग से शादी की है. जिनकी दुबई और सिंगापुर के कई होटल्स हैं. सेलिना की ज़िंदगी इसके बाद पूरी तरह बदल गई. अब वे तीन-तीन बच्चों की मां हैं और अच्छी शादीशुदा ज़िंदगी बिता रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/2b2b315f6e132b776664ba9dc12c4d6e9492d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री सेलिना जेटली ने बिजनेसमैन पीटर हैग से शादी की है. जिनकी दुबई और सिंगापुर के कई होटल्स हैं. सेलिना की ज़िंदगी इसके बाद पूरी तरह बदल गई. अब वे तीन-तीन बच्चों की मां हैं और अच्छी शादीशुदा ज़िंदगी बिता रही हैं.
10/11
![अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बिजनेसमैन राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं. राज बड़े बिजनेस इंपायर के मालिक हैं. दोनों अब अपने दो बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/15f8c749a383947f95d6c01ff266747e533e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बिजनेसमैन राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं. राज बड़े बिजनेस इंपायर के मालिक हैं. दोनों अब अपने दो बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं.
11/11
![दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर घर और परिवार तोड़ने के खूब आरोप लगे थे. दरअसल, दो बच्चों के पिता बोनी कपूर का फिल्मों के दौरान श्रीदेवी पर दिल आ गा था और फिर उन्होंने हर चीज को दरकिनार कर श्रीदेवी के साथ शादी रचा ली थी. बोनी कपूर भी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बिजनेसमैन में शुमार हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/87d8d1bdc806a3e5d3a3272bf030ddd25df97.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर घर और परिवार तोड़ने के खूब आरोप लगे थे. दरअसल, दो बच्चों के पिता बोनी कपूर का फिल्मों के दौरान श्रीदेवी पर दिल आ गा था और फिर उन्होंने हर चीज को दरकिनार कर श्रीदेवी के साथ शादी रचा ली थी. बोनी कपूर भी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बिजनेसमैन में शुमार हैं.
Published at : 27 May 2021 07:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion