Alia Bhatt से लेकर Kriti Sanon तक, इन बी-टाउन डीवाज़ ने फ्रिंजिंग आउटफिट्स में किया था रॉक
फैशन सर्किल में फिर से टैसल ड्रेस काफी ट्रेंड कर रही है. बॉलीवुड डीवाज़ भी टैसल ड्रेस को खूब पसंद कर रही हैं. आलिया भट्ट कई लड़कियों के लिए एक फैशन आइकन हैं. एक्ट्रेस ने झिलमिलाती हरी स्कर्ट में फ्रिंज हेम के साथ स्ट्रैपलेस टॉप से इस लुक को पूरा किया. आलिया भट्ट ने अपने पूरे लुक को न्यूड लेस-अप हील्स, पीच मेकअप और बीच वेव्स के साथ कैरी किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब कृति सनोन एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ करण जौहर के चैट शो में दिखाई दी थीं, तब उन्होंने एक फुल स्लीव्स की फ्रिंज वाली हेमलाइन गोल्डन शेवरॉन ड्रेस कैरी किया हुआ था. कृति सनोन ने अपनी इस ड्रेस को अंगूठियों और झुमके के साथ पूरा किया. मेकअप की बात करें तो उन्होंने स्मोकी आईज और न्यूड लिप्स के साथ इस लुक को पूरा किया था.
'जजमेंटल है क्या' के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत ने एक खूबसूरत फ्रिंज ड्रेस में धमाल मचाया था. ब्लश पिंक ड्रेस में वो काफी खूबसूरत लगी थीं. उन्होंने हाई टॉप नॉट बन के साथ लुक को पूरा किया था. उन्होंने इस इस ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप कैरी किया हुआ था. 'क्वीन' एक्ट्रेस ने गोल्डन ईयररिंग्स भी पहना था जो बेहद खूबसूरत लग रहा था.
मलाइका अरोड़ा अपने बेबाक फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. मलाइका ने जो इस फोटो में सीक्वेंस्ड फ्रिंज ड्रेस पहनी हैं उसे देख हम 80 के दशक में चले जाते हैं. उनकी ड्रेस में ओम्ब्रे सिल्वर-एंड-ब्लैक सीक्विन्ड फ्रिंज था, जो हाई स्लिट के साथ थी. इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सिल्वर डैंगलर्स के साथ स्लीक पोनीटेल का स्टाइल अपनाया था.
सोनम कपूर आहूजा एक सफेद कफ्तान ड्रेस में फ्रिंज के साथ काफी कमाल की लग रही हैं. सिल्वर कफ के साथ इसे एक्सेसराइज़ करके उन्होंने अपने लुक को मिनिमल रखा. उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने काफी मस्कारा लगाया और बालों को लूज नॉट में बांध लिया. उन्होंने इसे स्टाइलिश ब्लैक सैंडल के साथ टीमअप किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -