Rytasha Rathore Photos: 'बढ़ो बहू' एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ ने कम कर लिया अपना वजन, गजब का ट्रांसफोर्मेशन देख आप भी रह जाएंगे दंग !
टीवी एक्ट्रेस रिताशा राठौड़ अपने लुक के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रिताशा बिकिनी से लेकर न्यू़ड फोटोशूट तक करवा चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिताशा राठौड़ टीवी सीरियल 'बढ़ो बहू' में नजर आई थीं. इस सीरियल में रिताशा के अपोजिट में प्रिंस नरुला दिखे थे. इस शो की कहानी आयुष्मान खुराना की फिल्म दम लगाके हईशा से काफी मिलती-जुलती थी.
शो में रिताशा का वजन काफी बढ़ा हुआ नजर आता है. शो के लिए रिताशा को काफी वेट गेन करना पड़ा था.
लेकिन टीवी पर मोटी दिखने वाली बढ़ो बहू यानि रिताशा राठौड़ ने गजब का ट्रांसफोर्मेशन किया है.
रिताशा ने फैट टू फिट का सफर तय कर लिया है और अब वो पहले से काफी पतली हो गई हैं.
रिताशा ने ट्रांसफॉर्मेशन के बाद अपनी काफी सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं, जो कि वायरल हो रही हैं.
बता दें कि रिताशा अपने बोल्ड अंदाज को लेकर भी जानी जाती हैं, एक्ट्रेस पहले न्यूड फोटोशूट भी करवा चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -