Bal Vivah In Shows: 'बैरिस्टर बाबू' से लेकर 'इमली' तक... टीवी सीरियल्स में इन स्टार्स का हो चुका है 'बाल विवाह'
बाल विवाह वैसे तो हमारे देश में कानूनन अपराध है. लेकिन छोटे पर्दे पर अभी तक बाल विवाह से जुड़े कई सीरियल्स दिखाए जा चुके हैं, जिनकी कहानियां दर्शकों को खूब पसंद भी आई हैं और ये सीरियल्स और इनके किरदार हिट भी हुए हैं. बालिका वधू (Balika Vadhu) से लेकर बैरिस्टर बाबू (Barrister Babu) तक आज हम आपको उन्हीं सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें बाल विवाह को दिखाया जा चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबालिका वधू सीरियल में आनंदी और जगिया का किरदार अविका गौर और अविनाश मुखर्जी का शो में बाल विवाह दिखाया गया था.
बालिका वधू के सीजन 2 में आनंदी और जगिया का किरदार वंश सयानी और श्रेया पटेल ने निभाया था. इन दोनों की भी शो में छोटी उम्र में ही शादी दिखाई गई थी
सीरियल गंगा भी कहानी बाल विवाह पर आधारित थी. इसमें छोटी गंगा का किरदान निभाने वालीं रुहाना खन्ना की बाल विवाह औऱ फिर बाल विधवा भी होते हुए दिखाया गया था.
इमली सीरियल इनदिनों टीआरपी की लिस्ट में काफी बवाल मचा रहा है. इमली में भी सुंबुल तौकीर के साथ बात विवाह का सीन फिल्माया गया है.
पहरेदार पिया टीवी सीरियल में तो की में तेजस्वी प्रकाश उर्फ दिया मान सिंह ने 10 साल के बच्चे के साथ ही शादी कर ली थी.
चाइल्ड आर्टिस्ट औरा भटनागर ने बैरिस्टर बाबू सीरियल में बोंदिता का किरदार निभाया था. इसमें भी बोंदिता का बाल विवाह होते दिखाया गया था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू को साइकिल के चक्कर में शादी करनी पड़ी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -