Anushka Sharma से Sonam Kapoor तक, ये हैं वो 7 खूबसूरत एक्ट्रेस जिनके पति हैं सक्सेसफुल और सुपर-रिच
Shilpa Shetty Kundra, wife Of Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शेट्टी शेट्टी ने 22 नवंबर 2009 को बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी. राज का बिजनेस काफी फैला हुआ है. इसके अलावा राज और शिल्पा की अपनी आईपीएल टीम, राजस्थान रॉयल्स भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की कुल नेट वर्थ लगभग 134 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना आमदनी करीब 10-12 करोड़ है. दूसरी ओर, राज कुंद्रा की कुल संपत्ति करीब 550 मिलियन डॉलर है, यानी 4017 करोड़ रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAsin Thottumkal-Rahul Sharma: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस असिन ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से साल 2016 में शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल शर्मा की कंपनी माइक्रोमैक्स हर साल एक अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई करती है. उनके पास तीन एकड़ का फार्महाउस और बेंटले, मर्क और बिमर जैसी कई लग्ज़री कारें हैं. उनकी नेट लर्थ लगभग 1460 करोड़ रुपये है.
Juhi Chawla-Jay Mehta: जूही चावला ने साल 1995 में मेहता ग्रुप के मालिक जय मेहता के साथ शादी की थी. मेहता ग्रुप एक जाना-पहचाना नाम है जो अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा और इंडिया में फैला हुआ है. इसके अलावा, जय मेहता और जूही चावला इंडियन प्रीमियर लीग की टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूही और जय मेहता की कुल संपत्ति करीब 254 करोड़ रुपये है.
Sonam Kapoor-Anand Ahuja: सोनम कपूर ने साल 2018 में आनंद आहूजा के साथ शादी की थी. आनंद भाने और वेज नॉनवेज जैसी कंपनियों के मालिक हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्मों और बाकी असाइनमेंट के साथ, सोनम कपूर की नेट वर्थ 94 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद आहूजा की कुल संपत्ति करीब 650 मिलियन डॉलर यानी 4733 करोड़ रुपये है.
Anushka Sharma-Virat Kohli: अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को विराट कोहली से शादी की थी. एक्ट्रेस की नेट वर्थ 35 मिलियन डॉलर यानी 255 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली की कुल संपत्ति 105 मिलियन डॉलर यानी 770 करोड़ रुपये है.
Raveena Tandon-Anil Thadani: रवीना टंडन ने साल 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खूबसूरत जोड़े की कुल संपत्ति लगभग 6.5 मिलियन डॉलर है, जो 147 करोड़ रु है.
Esha Deol-Bharat Takhtani: ईशा देओल और भरत तख्तानी से साल 2012 में शादी की थी. भरत डायमंड का बिजनेस करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत की नेट वर्थ 20 मिलियन डॉलर यानी 136 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -