Superhero Movies: ब्रह्मास्त्र से पहले सुपरहीरो पर बनी इन इंडियन फिल्मों का बॉक्सऑफिस पर रहा ऐसा हाल, कोई हिट तो कोई हुई फ्लॉप
सुपरहीरो शब्द सुनते ही आपको सुपरमैन, स्पाइडर मैन या आयरन मैन का ख्याल आता होगा, लेकिन इस बीच आप भारत के सुपरहीरो मिस्टर इंडिया और कृष को बिल्कुल मत भूलना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में जल्द ही एक और नाम जुड़ने वाला है- शिवा. जी हां, फैंटेसी फिल्म ब्रह्मास्त्र, 9 सितम्बर को रिलीज होने वाली है जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
फिल्म में रणबीर सुपरहीरो शिवा के रोल में हैं. वहीं इसमें कई और फिक्शनल कैरेक्टर भी दिखाए गए हैं. इस फिल्म में मेकर्स ने पूरे 300 करोड़ लगाए हैं जो बॉलीवुड की सबसे महंगी सुपरहीरो फिल्म होने वाली है. इससे पहले भी बॉलीवुड इस जॉनर की कई फिल्में बना चुका है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की थी.
लिस्ट में पहली है 1987 की मिस्टर इंडिया. फिल्म को इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है क्योंकि ये कल्ट क्लासिक फिल्म हर इंडियन ने जरूर देखी होगी. इसे साढ़े तीन करोड़ में बनाया गया था, जिसने 10 करोड़ रुपए कमाए थे.
बॉलीवुड की दूसरी सबसे पॉपुलर फिक्शन फिल्म है कोई मिल गया जिसमें पहली बार एक एलियन को दिखाया गया था. 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 83 करोड़ रुपए कमाए थे.
अगली है कोई मिल गया की सीक्वल फिल्म कृष. कृष के साथ ही भारत को अपना पहला सुपरहीरो मिला. फिल्म रिलीज के बाद कृष के मास्क तक बाजार में आ गए थे. 40 करोड़ में बनी इस फिल्म ने तीन गुना ज्यादा 126 करोड़ रुपए कमाए थे.
इसका तीसरा पार्ट कृष 3 साल 2013 में रिलीज हुआ था. 93 करोड़ में बनी फिल्म ने 293 करोड़ रुपए कमाए थे.
लिस्ट में अगला सुपरहीरो है जीवन. ये रा.वन फिल्म का लीड कैरेक्टर है. 150 करोड़ के बजट में तैयार हुई फिल्म ने वैसे तो 50 करोड़ ज्यादा 207 करोड़ कमाए थे, लेकिन क्रिटिक ने इसे फ्लॉप घोषित किया था.
सबसे बड़ी फिक्शनल फिल्म की बात करें तो ये है पीके. आमिर खान स्टारर इस फिल्म ने 854 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि इसे सिर्फ 85 करोड़ में बनाया गया था. नया तरीके का कॉन्सेप्ट दिखाने वाली इस फिल्म का जल्द ही सीक्वल भी आने वाला है.
फ्लॉप फिल्म की बात करें तो लव स्टोरी 2050 सबसे फ्लॉप साइंस फिक्शनल फिल्म है. 60 करोड़ में बनी ये फिल्म सिर्फ 18 करोड़ ही कमा सकी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -