KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी
KK Death: पॉपुलर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर केके (KK) के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 मई की शाम एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के बाद केके की तबियत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले जाया और उनकी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि केके को हार्ट अटैक आया था. वह 53 साल के थे. केके से पहले कौन से सेलेब्स की जान हार्ट अटैक से गई है. चलिए जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिद्धार्थ शुक्ला: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की पिछले साल 3 सितंबर को अचानक मौत हो गई थी. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया. वह केवल 40 साल के थे.
इंदर कुमार: खिलाड़ियों का खिलाड़ी, अग्निपथ, तुमको ना भूल पाएंगे और सलमान खान की वांटेड जैसी फिल्मों में काम कर चुके इंदर कुमार की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी. 28 जुलाई, 2017 की रात उनकी तबियत खराब हुई और वो चल बसे. वह 44 साल के थे.
ओम पुरी: जाने माने एक्टर ओम पुरी 6 जनवरी, 2017 को अपने घर में मृत पाए गए थे. बाद में डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी.
रीमा लागू: हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया, हम साथ साथ हैं और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों में सलमान खान की मां की भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस रीमा लागू का भी निधन हार्ट अटैक से हुआ था. 18 मई, 2017 को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. वह 59 साल की थीं.
विवेक शौक: फेमस कॉमेडियन और एक्टर विवेक शौक भी हार्ट अटैक की वजह से दुनिया छोड़ गए थे. वह सेप्टिसिमिया नाम की बीमारी से पीड़ित थे और तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई.
देव आनंद: गुजरे ज़माने के बेहतरीन एक्टर देव आनंद की मौत भी हार्ट अटैक के चलते हुई थी. उन्होंने 88 साल की उम्र में 4 दिसंबर, 2011 को लंदन में आखिरी सांस ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -