एक्सप्लोरर
Rajeev Sen-Charu Asopa ही नहीं, इन सितारों की शादीशुदा जिंदगी में भी लग चुकी है चिंगारी !
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/bdca2aec242db6826b22dfb2d582cf6e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेलेब्स के तलाक की खबरें
1/7
![छोटे या बड़े पर्दे पर आने वाले सेलेब्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. कब किसके दिल के तार जुड़ जाते हैं, कब किसकी शादीशुदा जिंदगी बिखर जाती है, कुछ कहा नहीं जा सकता. इन दिनों सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्ट्रेस चारू असोपा सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं है. वैसे इनके अलावा कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने तलाक की खबरों का ऐलान कर फैंस को झटका दिया है. चलिए जानते हैं उनके बारे में...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/241087f6ab3b4e87432df867da6076e65f6d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छोटे या बड़े पर्दे पर आने वाले सेलेब्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. कब किसके दिल के तार जुड़ जाते हैं, कब किसकी शादीशुदा जिंदगी बिखर जाती है, कुछ कहा नहीं जा सकता. इन दिनों सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्ट्रेस चारू असोपा सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं है. वैसे इनके अलावा कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने तलाक की खबरों का ऐलान कर फैंस को झटका दिया है. चलिए जानते हैं उनके बारे में...
2/7
![साउथ के स्टार कपल रहे समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य (Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya) को अलग हुए 6 महीने से उपर का समय हो गया है. हालांकि, इनके तलाक के ऐलान से फैंस काफी दुखी हुए थे. दोनों ने एक स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/0fac5c57d76d5c45b0b43437a1fd0b2f9a0ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ के स्टार कपल रहे समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य (Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya) को अलग हुए 6 महीने से उपर का समय हो गया है. हालांकि, इनके तलाक के ऐलान से फैंस काफी दुखी हुए थे. दोनों ने एक स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी थी.
3/7
![इस लिस्ट में आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan Kiran Rao) का भी नाम शामिल है. दोनों ने 15 साल तक शादी के रिश्ते में रहने के बाद अलग होने का ऐलान किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/664de41b27f6442148f7d67d96700694d0c30.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan Kiran Rao) का भी नाम शामिल है. दोनों ने 15 साल तक शादी के रिश्ते में रहने के बाद अलग होने का ऐलान किया था.
4/7
![साउथ के एक और कपल धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush Aishwarya) की शादी 18 साल पहले 2004 में हुई थी और दोनो के दो बच्चे भी हैं. इस कपल ने भी इस साल अपने अलग होने का ऐलान कर के सभी को चकित कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/6382c1503e2a4392dda78a8c5e2ef16bb4412.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ के एक और कपल धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush Aishwarya) की शादी 18 साल पहले 2004 में हुई थी और दोनो के दो बच्चे भी हैं. इस कपल ने भी इस साल अपने अलग होने का ऐलान कर के सभी को चकित कर दिया था.
5/7
![टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने साल 2019 में निखिल जैन (Nusrat Jahan Nikhil Jain) से टर्की में शादी की थी. वहीं बीते साल 9 जून को अदाकारा ने अपनी शादी को भारतीय कानून के हिसाब से अमान्य बताते हुए अपना रिश्ता खत्म कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/67eb5d9dc4d056e5258af6374bf1135701e94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने साल 2019 में निखिल जैन (Nusrat Jahan Nikhil Jain) से टर्की में शादी की थी. वहीं बीते साल 9 जून को अदाकारा ने अपनी शादी को भारतीय कानून के हिसाब से अमान्य बताते हुए अपना रिश्ता खत्म कर लिया.
6/7
![टीवी स्टार्स निशा रावल और करण मेहरा (Nisha Rawal Karan Mehra) की शादशुदा जिंदगी विवादित मोड़ पर आकर खत्म हुई थी. बीते साल यानी जून 2021 में एक्ट्रेस ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/14a1a9978b103a5833d6ed246786c583a3a2c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी स्टार्स निशा रावल और करण मेहरा (Nisha Rawal Karan Mehra) की शादशुदा जिंदगी विवादित मोड़ पर आकर खत्म हुई थी. बीते साल यानी जून 2021 में एक्ट्रेस ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.
7/7
![टीवी एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपने पति साहिल सहगल (Kirti Kulhari Sahir Sehgal) से अलग होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी थी. साल 2016 में शादी के बंधन में बंधा यह कपल करीब 6 साल बाद अलग हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/cbe4c0b3ad64786a554a000c7566d6f904c54.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपने पति साहिल सहगल (Kirti Kulhari Sahir Sehgal) से अलग होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी थी. साल 2016 में शादी के बंधन में बंधा यह कपल करीब 6 साल बाद अलग हो गया.
Published at : 24 Jun 2022 08:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)