Akshay Kumar और Katrina Kaif की जोड़ी Sooryavanshi से पहले इन 8 फिल्मों में मचा चुकी है धमाल, कोई रही ब्लॉकबस्टर तो किसी को मिला Flop का टैग
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. सबसे पहले अक्षय और कैटरीना की फिल्म हमको दीवाना कर गई फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद दोनों कई फिल्मों में दिखाई दिए. जिनमें से कुछ फिल्में सुपरहिट साबित हुईं और कुछ फ्लॉप रहीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म हमको दीवाना कर गए साल 2006 में रिलीज हुई थी. ये पहला मौका था जब अक्षय और कैटरीना एक साथ नजर आए थे.फिल्म में कई हिट गाने देखने को मिले थे.
कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की फिल्म तीस मार खां को फराह खान ने डायरेक्ट किया था. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कर पाने में कामयाब साबित नहीं हो पाई थी.
ब्लू एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने कैमियो किया था. फिल्म फ्लॉप रही थी.
कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज किंग साल 2008 में रिलीज हुई थी. ये एक कॉमेडी फिल्म थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की फिल्म दे दना दन साल 2009 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. दे दना दन में अक्षय और कैटरीना के अलावा समीरा रेड्डी और सुनील शेट्टी भी दिखाई दिए थे. फिल्म के गाने तो सुपरहिट रहे थे लेकिन ये कॉमेडी फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई.
कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी को दर्शकों ने नमस्ते लंदन में खूब पसंद किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 52 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था.
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म वेलकम एक साथ दूसरी फिल्म थी. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये एक कॉप ड्रामा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -