इन वेब सीरीज़ और फिल्मों पर भी खूब मचा था Tandav, कोर्ट तक पहुंच गया था मामला
द फैमिली मैन(Tha Family Man) - मनोज वाजपेयी स्टारर इस सीरीज़ के दूसरे सीज़न का भी खूब इंतजार किया जा रहा है लेकिन जब इसका पहना सीज़न रिलीज़ हुआ था तब इस पर विवाद सामने आया था. लोगों ने राष्ट्रवाद और जिहाद का मुद्दा उठाकर बड़ा हंगामा किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिर्जापुर (Mirzapur) - इस वेब सीरीज़ को लेकर कोतवाली में भी मामला दर्ज हुआ था. और खूब हंगामा मचा था. लोगों का कहना था कि इस सीरीज़ से समाज पर गलत असर पड़ा है. इसीलिए इसे बैन करने की मांग उठी थी.
आश्रम(Aashram) - प्रकाश झा के निर्देशन में बनी बॉबी देओल की आश्रम भी खूब विवादों में रही है. इसका पहला और दूसरा पार्ट दोनों पर ही खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. इसमें साधुओं की गलत छवि दिखाने का आरोप लगाया गया था जिस पर खूब हंगामा हुआ. तांडव की तरह भी इसे भी बैन करने की मांग उठी थी.
सुटेबस बॉय (Suitable Boy) - ये वेब सीरीज़ मंदिर के भीतर किसिंग सीन को लेकर विवादों में खूब छाई. जिस पर खूब हंगामा मचा था. मामला कोतवाली तक पहुंचा और लोगों ने इस सीरीज़ का विरोध करने की मांग भी उठाई.
पाताल लोक (Paatal Lok) - अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी पाताल लोक पर भी खूब हंगामा बरता था, जाति और समुदाय सूचक शब्दों के चलते इस पर खूब बवाल हुई था. मामला कोर्ट तक पहुंचा था.
XXX - बीते साल एकता कपूर की XXX भी खूब विवाादों में रही. इस सीरीज़ पर तो भारतीय सेना ने ही आपत्ति जता दी थी. बाद में एकता कपूर ने माफी मांगी और विवादित सीन को हटाया गया.
सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) - तांडव से पहले सैफ अली खान की सेक्रेड गेम्स भी खूब विवादों में रही थी. इसमें भी लोगों ने धार्मिक भावनाओं के आहत होने का आरोप लगा था. हालांकि ये जितनी विवादों में रही उतनी ही सुपरहिट भी हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -