Bella Gigi Hadid Photos: बेला-गिगी हदीद ने कराया अतरंगी फोटोशूट, सुपरमॉडल्स बालों और हैंडबैग से खुद को ढकती आईं नजर
![Bella Gigi Hadid Photos: बेला-गिगी हदीद ने कराया अतरंगी फोटोशूट, सुपरमॉडल्स बालों और हैंडबैग से खुद को ढकती आईं नजर Bella Gigi Hadid Photos: बेला-गिगी हदीद ने कराया अतरंगी फोटोशूट, सुपरमॉडल्स बालों और हैंडबैग से खुद को ढकती आईं नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/a944c65855015a2fdd8073dababcbde0a76cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सुपरमॉडल्स बेला और गिगी हदीद (Bella and Gigi Hadid) ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट कराया है. बेला और गिगी की नई तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Bella Gigi Hadid Photos: बेला-गिगी हदीद ने कराया अतरंगी फोटोशूट, सुपरमॉडल्स बालों और हैंडबैग से खुद को ढकती आईं नजर Bella Gigi Hadid Photos: बेला-गिगी हदीद ने कराया अतरंगी फोटोशूट, सुपरमॉडल्स बालों और हैंडबैग से खुद को ढकती आईं नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/131eed2fca7b7315a0fa6a525d322e219fe54.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
बेला और गिगी हदीद ने हाल ही में सुपर सिजलिंग फोटोशूट कराया है. सुपरमॉडल्स तस्वीर में अपने आपको ढकने के लिए सिर्फ बालों और हैंडबैग्स का इस्तेमाल किया है.
![Bella Gigi Hadid Photos: बेला-गिगी हदीद ने कराया अतरंगी फोटोशूट, सुपरमॉडल्स बालों और हैंडबैग से खुद को ढकती आईं नजर Bella Gigi Hadid Photos: बेला-गिगी हदीद ने कराया अतरंगी फोटोशूट, सुपरमॉडल्स बालों और हैंडबैग से खुद को ढकती आईं नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b75c01.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
बेला और गिगी हदीद का यह फोटोशूट अब तक का सबसे सिजलिंग फोटोशूट बताया जा रहा है. मॉडल्स इस तस्वीर में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं.
सुपरमॉडल्स Verace के कैंपन के लिए इस तरह से तैयार हुई हैं. सुपर मॉडल्स ने तस्वीर में बैग्स, ज्वैलरी कैरी किया है. साथ ही उन्होंने सेब हाथ में पकड़ा है.
अब तक की सबसे सिजलिंग फोटो में बेला और गिगी का अंदाज देखने लायक है. ग्लैमरस तस्वीर में बेला ने अपने बालों से मैच करता हुआ ब्लैक बैग और गिगी ने अपने ब्लॉन्ड बालों से मैच करता बैग कैरी किया है.
बेला और गिगी की लेटेस्ट तस्वीर आइकॉनिक फोटोग्राफर Mertalas ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
बेला और गिगी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. बेला और गिगी हदीद इंटरनेट पर अपनी सिजलिंग तस्वीरों के लिए खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
बता दें बेला कॉन्स फेस्टिवल 2021 में फेफड़ों वाली ज्वेलरी पहनने को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -