Radhika Apte से Kareena Kapoor Khan तक, मजबूत किरदारों के जरिए पर्दे पर छा गई ये अभिनेत्रियां
बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर हीरो को ही मस्कुलर और ताकतवर करैक्टर में दिखाया जाता है. हालांकि, इससे उलट कुछ फ़िल्में ऐसी भी हैं जिनमें महिलाओं के किरदार को इस मजबूती से दिखाया गया है कि देखने वाले उनके मुरीद हो जाएं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे ही किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने महिलाओं की छवि को बेहद मजबूत ढंग से दिखाया. आइए शुरू करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकियारा आडवाणी : नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ में कियारा आडवाणी ने एक ऐसी लडकी की भूमिका निभाई थी जो सेक्सुअली अपने पति से खुश नहीं थी. सीरीज में दिखाया जाता है कि कियारा अपने पति से अलग होने का बोल्ड डिसीजन लेने से भी नहीं हिचकिचाती हैं.
राधिका आप्टे : नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स में राधिका आप्टे ने एक दबंग रॉ अधिकारी अंजलि माथुर का किरदार निभाया है. यह करैक्टर देख एक पल के लिए आप किसी एक्शन हीरो को भी भूल सकते हैं.
करीना कपूर खान : फिल्म जब वी मेट में करीना ने अपनी एक्टिंग के कई शेड्स दिखाए हैं. जहां शुरुआत में वह बेहद चुलबुली लडकी बनीं हैं तो फिल्म में आगे चलकर वह काफी बोल्ड अवतार में नज़र आती हैं. उन्होंने अपने करैक्टर से यह मैसेज दिया है कि कैसी भी सिचुएशन हो उससे बाहर निकला जा सकता है.
जहान्वी कपूर : फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ में जहान्वी ने एयरफ़ोर्स पायलट गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया था. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की ना सिर्फ सपना देखती है बल्कि उस सपने को साकार करते हुए एक दिन पूरे देश का नाम रोशन करती है.
रिचा चड्ढा : अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में रिचा चड्ढा ने बाहुबली सरदार खान (मनोज बाजपाई) की पत्नी नगमा खातून का बेहद दमदार रोल निभाया है. सरदार खान के मारे जाने के बाद ना सिर्फ नगमा खातून अपने बच्चों की परवरिश करती है बल्कि पूरे दमखम से समाज से लोहा भी लेने के लिए तैयार रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -