Best Pakistani Drama : सास-बहू के ड्रामे से बोर हो गए हैं? तो देखें पाकिस्तान के ये बेस्ट ड्रामा
पिछले कुछ सालों लोगों के बीच पाकिस्तानी ड्रामा देखने का काफी क्रेज़ काफी बढ़ा है. सास-बहू के ड्रामे देख-देखकर बोर हो चुके लोग अब पाकिस्तानी सीरियल्स को काफी पसंद कर रहे हैं. तो अगर आप कुछ बेहतरीन पाकिस्तनी सीरियल्स देखना चाहते हैं तो हम आपका काम थोड़ा आसान कर देत हैं और बताते हैं कुछ बेस्ट पाकिस्तान सीरियल.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppZindagi Gulzar Hai : 'जिंदगी गुलजार है' पाकिस्तान के एवरग्रीन बेस्ट सीरियल्स में से एक है. इस सीरियल में भी फवाद लीड रोल में हैं और उनके साथ सनम सईद ने लीड रोल निभाया है. सीरियल में सनम ने एक आत्मनिर्भर लड़की का किरदार निभया है तो वहीं फवाद एक ऐसे घर से आते हैं जो काफी ऑर्थोडॉक्स है.
Khuda Aur Muhabbat: इस सीरियल में इमरान अब्बास और सादिया खान ने लीड रोल निभाया है. इसकी कहानी दो ऐसे किरदारों की है जो एक दूसरे से एकदम जुदा हैं. इमरान एक अमीर और खुले खयातालों वाले परिवार से ताल्लुक़ रखते हैं और सादिया एक मौलवी की बेटी हैं. इमरान को सादिया से एक नज़र में प्यार हो जाता है, लेकिन सादिया के पापा इसके सख्त खिलाफ होते हैं. बस इस 'ख़ुदा और मुहब्बत' की डोर से बंधा है 'ख़ुदा और मुहब्बत'.
Meri Zaat Zarra-e-Benishan: इस सीरियल में समिया मुमताज़, फैसल कुरैशी और इमरान अब्बास लीड रोल में हैं. साल 2010 में रिलीज़ हुए इस सीरियल को काफी पसंद किया गया था.
Meray Paas Tum Ho : साल 2020 में रिलीज़ हुआ पाकिस्तानी सीरियल 'मेरे पास तुम हो' पाकिस्तान के सबसे हिट और बेस्ट सीरियल में से एक है. इस ड्रामा में हुमायूं सईद, आयज़ा खान, हिरा मानी और अदनान सिद्दीकी ने लीड रोल निभाया है.
Cheekh : चीख पाकिस्तान के सबसे पॉपुलर सीरियल में से एक है. पाकिस्तानी सीरियल 'चीख' की कहानी बॉलीवुड की कल्ट फिल्म 'दामिनी' से ली गई है. दामिनी में मीनाक्षी शेषाद्री एक रेप वक्टिम महिला को इंसाफ दिलाने के लिए अपने ही ससुराल वालों के खिलाफ चली जाती हैं वहीं 'चीख' में भी सबा कमर एक लड़की के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए अपने परिवार के खिलाफ खड़ी हैं.
Humsafar: 'हमसफर' पाकिस्तान के बेस्ट ड्रामाज़ में से एक है. इस सीरियल में फवाद खान और माहिरा खान ने लीड रोल निभाया है. सीरियल की कहानी खिराद (माहिरा) और अशर (फवाद) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने मां-बाप की इच्छाओं को पूरा करने के लिए एक-दूसरे से शादी करते हैं और फिर धीरे-धीरे एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -