एक्सप्लोरर
Lunch Box से लेकर Wake up Sid तक, यह हैं बॉलीवुड की बेस्ट रोमांटिक फ़िल्में
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14023109/b287804b-2333-470a-ad63-8c715167d906.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![लव आज कल : साल 2009 में रिलीज हुई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘लव आज कल’ एक यूनीक कांसेप्ट की रोमांटिक फिल्म थी. इस फिल्म में दो अलग-अलग समय की लव स्टोरी को दिखाया गया था. फिल्ममेकर इम्तिआज़ अली की यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14022813/18bc3e2d-5c10-4961-b844-09d82f4d02b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लव आज कल : साल 2009 में रिलीज हुई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘लव आज कल’ एक यूनीक कांसेप्ट की रोमांटिक फिल्म थी. इस फिल्म में दो अलग-अलग समय की लव स्टोरी को दिखाया गया था. फिल्ममेकर इम्तिआज़ अली की यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई थी.
2/6
![लंच बॉक्स : इरफ़ान खान और निम्रत कौर की ज़बरदस्त एक्टिंग से सजी यह फिल्म रोमांस का नेक्स्ट लेवल है. फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे व्हाट्सएप के ज़माने में दो अनजान लोग लंचबॉक्स के जरिए प्यार का एक अनूठा रिश्ता बना लेते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14022755/4ea5bb71-c2e9-4d01-a3ca-308156a74011.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लंच बॉक्स : इरफ़ान खान और निम्रत कौर की ज़बरदस्त एक्टिंग से सजी यह फिल्म रोमांस का नेक्स्ट लेवल है. फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे व्हाट्सएप के ज़माने में दो अनजान लोग लंचबॉक्स के जरिए प्यार का एक अनूठा रिश्ता बना लेते हैं.
3/6
![वेकअप सिड : रणबीर कपूर और कोंकणा की फिल्म वेकअप सिड एक ऐसे लड़के सिड की कहानी है जो जिद में घर छोड़ देता है. ऐसे में उसकी मुलाकात होती है आएशा (कोंकणा) से, जिसके बाद सिड ना सिर्फ अपने अंदर छिपे टैलेंट को पहचानता है बल्कि प्यार क्या होता है यह भी उसे समझ आता है. यदि आप लीग से हटकर किसी रोमांटिक फिल्म को देखना पसंद करते हैं तो वेकअप सिड आपके लिए परफेक्ट है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14022741/d61c2e21-5ee4-4fc3-b03c-083fde8eb3d0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेकअप सिड : रणबीर कपूर और कोंकणा की फिल्म वेकअप सिड एक ऐसे लड़के सिड की कहानी है जो जिद में घर छोड़ देता है. ऐसे में उसकी मुलाकात होती है आएशा (कोंकणा) से, जिसके बाद सिड ना सिर्फ अपने अंदर छिपे टैलेंट को पहचानता है बल्कि प्यार क्या होता है यह भी उसे समझ आता है. यदि आप लीग से हटकर किसी रोमांटिक फिल्म को देखना पसंद करते हैं तो वेकअप सिड आपके लिए परफेक्ट है.
4/6
![सोचा ना था : अलग ही कांसेप्ट पर बनी रोमांटिक फिल्म ‘सोचा ना था’ में आपको मिलेंगे अभय देओल और आएशा टाकिया. फिल्म में दिखाया गया है कि शादी को लेकर अभय और आएशा की मुलाकात होती है. हालांकि, शुरुआत में दोनों ही एक दूसरे से शादी करने के लिए मना कर देते हैं, लेकिन अच्छे दोस्त बन जाते हैं. इस बीच दोनों की शादी कहीं और तय हो जाती है तब इन्हें अहसास होता है कि वह तो एक दूसरे के लिए बने हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14022726/5d282b9c-0f76-420c-a61f-bab169545301.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोचा ना था : अलग ही कांसेप्ट पर बनी रोमांटिक फिल्म ‘सोचा ना था’ में आपको मिलेंगे अभय देओल और आएशा टाकिया. फिल्म में दिखाया गया है कि शादी को लेकर अभय और आएशा की मुलाकात होती है. हालांकि, शुरुआत में दोनों ही एक दूसरे से शादी करने के लिए मना कर देते हैं, लेकिन अच्छे दोस्त बन जाते हैं. इस बीच दोनों की शादी कहीं और तय हो जाती है तब इन्हें अहसास होता है कि वह तो एक दूसरे के लिए बने हैं.
5/6
![बैंड बाजा बारात : अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह की चर्चित फिल्म है ‘बैंड बाजा बरात’. इस फिल्म में अनुष्का और रणवीर ने एक ऐसे कपल का रोल निभाया है जो शुरुआत में तो बिज़नस पार्टनर बनता है लेकिन आगे चलकर लाइफ पार्टनर बन जाता है. फिल्म में आपको अनुष्का और रणवीर की लव केमिस्ट्री देख बहुत मज़ा आएगा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14022708/82a84def-22e2-4081-881a-a5f55dbae17e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बैंड बाजा बारात : अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह की चर्चित फिल्म है ‘बैंड बाजा बरात’. इस फिल्म में अनुष्का और रणवीर ने एक ऐसे कपल का रोल निभाया है जो शुरुआत में तो बिज़नस पार्टनर बनता है लेकिन आगे चलकर लाइफ पार्टनर बन जाता है. फिल्म में आपको अनुष्का और रणवीर की लव केमिस्ट्री देख बहुत मज़ा आएगा.
6/6
![वैलेंटाइन डे के मौके पर आज बात बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों की जिन्होंने प्यार को बेहद अलग अंदाज़ में दिखाया था. चाहे, ‘लंचबॉक्स’ हो या ‘वेकअप सिड’ प्यार को दर्शाती इन फिल्मों को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था. आइए नज़र दौड़ाते हैं इन बेस्ट रोमांटिक फिल्मों पर…](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14022651/b287804b-2333-470a-ad63-8c715167d906.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैलेंटाइन डे के मौके पर आज बात बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों की जिन्होंने प्यार को बेहद अलग अंदाज़ में दिखाया था. चाहे, ‘लंचबॉक्स’ हो या ‘वेकअप सिड’ प्यार को दर्शाती इन फिल्मों को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था. आइए नज़र दौड़ाते हैं इन बेस्ट रोमांटिक फिल्मों पर…
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)