Bhabhi Ji Ghar Par Hai शो में इन किरदारों का ये है असली नाम, हप्पू सिंह से लेकर अंगूरी भाभी तक के जनिए असली नाम
शो में दरोगा हप्पू सिंह का किरदार सभी का फेवरेट है. क्या आप जानते है शो में हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर का असली नाम क्या है. आपको बता दें, हप्पू सिंह का असली नाम योगेश त्रिपाठी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टार प्लस के शो कस्तूरी से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली शुभांगी ने अंगूरी भाभी के रूप में फैन्स को प्रभावित किया है. इनका जन्म 11 अप्रैल, 1981 को इंदौर में हुआ था. शुभांगी ने ‘भाभी जी घर पर है’ के अलावा कई अन्य टीवी शोज में काम किया है.
शो भाभी जी घर पर है की गोरी मेम का पहले किरदार निभाने वाली यानी अनीता भाभी का रियल लाइफ में नाम सौम्या टंडन है. सौम्या ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इन्होने इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' में शाहिद कपूर और करीना के साथ काम किया है.
अब बारी आती है शो में सक्सेना जी का किरदार निभाने वाले शर्मा जी की. जी हां उनका असली असली नाम सानन्द वर्मा हैं. उन्होंने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर में 'मर्दानी', 'पटाखा' और 'रेड' जैसी फिल्में की है.
टीका राम के साथ नुक्कड़ पर चाय की दुकान में गप्पे मारने वाले मलखान का असली नाम दीपेश भान हैं जो एक फेमस एक्टर हैं. साल 2007 में 'फालतू अटेंम्प चटपटी कहानी' से डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'में आई कमइन मेडम' में भी नजर आ चुके है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -