एक्सप्लोरर
'भाभी जी घर पर हैं' फेम अंगूरी भाभी असल जिंदगी में हैं बेहद ग्लैमरस, ये तस्वीरें हैं सबूत
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/efea5c61526162c83c61f37b84525e0c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुभांगी अत्रे
1/6
![एंड टीवी पर आने वाले फेमस शो 'भाभी जी घर पर हैं' की कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आती है. इस शो के हर कलाकार को दर्शक सिर आंखों पर बिठाते हैं. वहीं अगर शो की मेन लीड यानी 'अंगूरी भाभी' की बात करें तो उनकी मासूमिय न सिर्फ विभूति नारायण मिश्रा के दिल पर तीर चलाती है बल्कि फैंस को भी घायल करती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/5117bffe6724656b074ef6dd4968acf4b6c14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एंड टीवी पर आने वाले फेमस शो 'भाभी जी घर पर हैं' की कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आती है. इस शो के हर कलाकार को दर्शक सिर आंखों पर बिठाते हैं. वहीं अगर शो की मेन लीड यानी 'अंगूरी भाभी' की बात करें तो उनकी मासूमिय न सिर्फ विभूति नारायण मिश्रा के दिल पर तीर चलाती है बल्कि फैंस को भी घायल करती है.
2/6
![दरअसल, पर्दे पर सीधी-सादी सी दिखने वाली अंगूरी भाभी यानी शुभांगी आत्रे शो में भले ही कम पढ़ी लिखी और ना समझ महिला के रोल में दिखती हैं. मगर असल जिंदगी में वह काफी पढ़ी लिखी और स्टाइलिश हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/329090823afb728a6380d4b602a8b5b634bca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, पर्दे पर सीधी-सादी सी दिखने वाली अंगूरी भाभी यानी शुभांगी आत्रे शो में भले ही कम पढ़ी लिखी और ना समझ महिला के रोल में दिखती हैं. मगर असल जिंदगी में वह काफी पढ़ी लिखी और स्टाइलिश हैं.
3/6
![यही नहीं, वह एक बेटी की मां भी हैं. हालांकि उन्हें देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि उनकी एक बेटी भी है. 39 साल की शुभांगी अत्रे की शादी महज 19 साल की उम्र में साल 2000 में हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/b535a2a1e0a8c054df763940ce6efd92e539b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यही नहीं, वह एक बेटी की मां भी हैं. हालांकि उन्हें देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि उनकी एक बेटी भी है. 39 साल की शुभांगी अत्रे की शादी महज 19 साल की उम्र में साल 2000 में हुई थी.
4/6
![शुभांगी ने करियर की शुरुआत 2007 में सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की थी. इसमें उन्होंने पलछिन वर्मा का रोल प्ले किया था. शुभांगी को बचपन से ही एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/4c96809c1db20cacabe2b43662d08f5560aa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुभांगी ने करियर की शुरुआत 2007 में सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की थी. इसमें उन्होंने पलछिन वर्मा का रोल प्ले किया था. शुभांगी को बचपन से ही एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी रही थी.
5/6
![शुभांगी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक दर्शक की तरह भाभी जी शो को घर पर देखा करती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/e7c8326a173f89168b62493f544ed41aa646a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुभांगी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक दर्शक की तरह भाभी जी शो को घर पर देखा करती थीं.
6/6
![मगर, उन्हें जब पता चला कि शिल्पा शिंदे इसे छोड़ रही हैं तो उन्होंने बिना देरी किए ऑडिशन के लिए अप्लाई कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/7a95f7faa0508835fc6daf9b6ae7b5d30e61d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मगर, उन्हें जब पता चला कि शिल्पा शिंदे इसे छोड़ रही हैं तो उन्होंने बिना देरी किए ऑडिशन के लिए अप्लाई कर दिया था.
Published at : 13 Mar 2022 04:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)