Bhabiji Ghar Par Hain: Vibhuti Narayan और Manmohan Tiwari से कम फीस पाती हैं Angoori Bhabhi, जानें प्रति एपिसोड सैलरी
वैभव माथुर: भाबी जी घर पर हैं में टीका राम का रोल निभाकर वैभव को काफी पॉपुलैरिटी मिली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें एक एपिसोड में काम करने की फीस तकरीबन 25,000 रुपये मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुभांगी अत्रे: शुभांगी ने इस शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभांगी को एक एपिसोड में काम करने के 40,000 रुपये मिलते हैं.उनसे पहले इस शो में अंगूरी भाभी का रोल शिल्पा शिंदे निभाती थीं जिन्हें भी इतनी ही फीस मिलती थी.
आसिफ शेख: सीरियल में अनीता भाभी के पति विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख प्रति एपिसोड 70,000 रुपये की फीस लेते हैं.उन्हें विभूति के रोल में बेहद पसंद किया जाता है.
योगेश त्रिपाठी: दरोगा हप्पू सिंह के किरदार में दर्शकों को गुदगुदाने वाले योगेश त्रिपाठी एक एपिसोड में काम करने के तकरीबन 35,000 रुपये चार्ज करते हैं.
रोहिताश्व गौर: भाबीजी घर पर हैं में मनमोहन तिवारी का रोल प्ले करने वाले रोहिताश शो के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें एक एपिसोड की फीस के तौर पर 50,000 से 60,000 मिलते हैं.
सोमा राठौर: तिवारीजी की मां अम्माजी का रोल निभाने वाली सोमा को एक एपिसोड में काम करने के लिए 20,000 रूपये मिलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -