Bhabi Ji Ghar Par Hai: Angoori Bhabi से लेकर Manmohan Tiwari और Vibhuti Narayan तक, जानिए कितना पढ़े लिखे हैं 'भाबी जी' के ये एक्टर
Bhabi Ji Ghar Par Hai: टीवी के पॉपलुर धारावाहिक 'भाबी जी घर पर हैं' लोगों को काफी पसंद आता है. हाल ही में इस धारावाहिक ने अपने 1700 एपिसोड पूरे किए हैं. अपने अनोखे किरदारों अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi) से लेकर विभूति नारायण (Vibhuti Narayan), मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) और सक्सेना जी (Saxena ji) जैसे किरदार फैंस को खूब पसंद आते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस धारावाहिक के किरदार असल जिंदगी में कितना पढ़े लिखे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविभूति नारायण का किरदार निभाने वाले अभिनेता आसिफ शेख हमेशा अंगूरी भाबी की अंग्रेजी को सुधारते रहते हैं. आसिफ शेख ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है.
बात-बात पर अंग्रेजी में अटकने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे असल जिंदगी में काफी पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है.
शो में मनमोहन तिवारी के किरदार में चार चांद लगाने वाले अभिनेता रोहिताश्व गौड़ ने हरियाणा की यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स ऑनर्स किया है.
दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता योगेश त्रिपाठी ने गणित से बीएससी किया है.
शो में अम्मा जी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस सोमा राठौर ने सिर्फ आठवीं क्लास तक पढ़ाई की है.
हमेशा थप्पड़ खाकर उसे आइ लाइक इट कहने वाले अभिनेता सानंद वर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए किया है. इसके साथ ही उन्होंने कम्प्यूटर का कोर्स भी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -