Bhabiji Ghar Par Hain: डिप्रेशन की वजह से बढ़ा वजन वरना कभी अनीता भाभी जी जितनी ही खूबसूरत थीं अम्मा जी
भाबीजी घर पर है 2015 से सबके पसंदीदा शोज में से एक है. जिसके हर किरदार से लोग ढेर सारा प्यार करते हैं. क्योंकि ये किरदार है ही इतने प्यारे. इन्हीं में शामिल है अम्मा जी यानि कि सोमा राठौड़. जिन्हें इनके अनूठे अंदाज के लिए खूब पहचाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशो में अक्सर अम्माजी के मोटापे का मजाक विभूति नारायण उड़ाते रहते हैं. लेकिन एक वक्त वो भी था जब सोमा राठौड़ खूब पतली हुआ करती थीं और खूबसूरत इतनी कि अनीता भाभी को भी मात दे दें.
अगर यकीन नहीं आता तो जरा इस तस्वीर को देख लीजिए. ये तस्वीर काफी पुरानी हो चुकी है जिसे देखकर सोमा को पहचानना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है.
एक बार जो सोमा डिप्रेशन का शिकार हुईं तो फिर वजन बढ़ता ही चला गया और आज उनका वज़न काफी बढ़ चुका है. सोमा जब 23 साल की थीं तभी उनकी शादी हो गई थी. लेकिन 10 सालों बाद ही सोमा का तलाक भी हो गया.
ये उनकी जिंदगी में बड़ा झटका था और धीरे-धीरे वो इसके कारण डिप्रेशन में चली गईं. लिहाजा इसका सीधा असर पड़ा उनकी हेल्थ पर और धीरे-धीरे उनका वजन बढ़ने लगा.
सोमा राठौड़ पिछले 6 सालों से इस शो का हिस्सा हैं. जिन्हें खूब पसंद किया जाता है. खासतौर से इनकी कॉमेडी टाइमिंग के लिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -