एक्सप्लोरर
Bhabiji Ghar Par Hain: एमबीए पास गुल्फाम कली बनना चाहती थीं टीचर या वकील, फिर ऐसे हुई एक्टिंग में एंट्री, बदल गई जिंदगी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/c77fe3d0fa9336392549271f5903eef3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भाबीजी घर पर हैं(फोटो - सोशल मीडिया)
1/7
![भाबीजी घर पर हैं का हर किरदार अनूठा है फिर चाहे वो अंगूरी भाभी हो या फिर दारोगा हप्पू सिंह. और ऐसा ही अनूठा किरदार है गुलफाम कली का जिसे पिछले 6 सालों से फाल्गुनी रजनी निभा रही हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/bcaa5e1e8b5297467763ce5df147a4d01a700.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भाबीजी घर पर हैं का हर किरदार अनूठा है फिर चाहे वो अंगूरी भाभी हो या फिर दारोगा हप्पू सिंह. और ऐसा ही अनूठा किरदार है गुलफाम कली का जिसे पिछले 6 सालों से फाल्गुनी रजनी निभा रही हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/7
![शो में इनका किरदार काफी बोल्ड और ग्लैमरस है और गुलफाम कली के रोल में फाल्गुनी रजनी को काफी पसंद भी किया जाता है. शो में इनके रोल के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आप इनकी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें जानते हैं?(फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/682b82ee6b58adf053acbc85b8d663b49e59e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो में इनका किरदार काफी बोल्ड और ग्लैमरस है और गुलफाम कली के रोल में फाल्गुनी रजनी को काफी पसंद भी किया जाता है. शो में इनके रोल के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आप इनकी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें जानते हैं?(फोटो - सोशल मीडिया)
3/7
![शो में भले ही गुलफाम कली ज्यादा पढ़ी लिखी न हो लेकिन इस किरदार को निभाने वालीं फाल्गुनी रजनी एमबीए पास है और ये बात बेहद कम लोग ही जानते हैं. मुंबई में पली बढ़ीं फाल्गुनी हमेशा से ही टीचर या वकील बनना चाहती थीं लेकिन संयोग उन्हें एक्टिंग के क्षेत्र में ले आया. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/d66f5c47a9331c4e8ac83d8e2ab5fe526f87f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो में भले ही गुलफाम कली ज्यादा पढ़ी लिखी न हो लेकिन इस किरदार को निभाने वालीं फाल्गुनी रजनी एमबीए पास है और ये बात बेहद कम लोग ही जानते हैं. मुंबई में पली बढ़ीं फाल्गुनी हमेशा से ही टीचर या वकील बनना चाहती थीं लेकिन संयोग उन्हें एक्टिंग के क्षेत्र में ले आया. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/7
![फाल्गुनी महज 11वीं क्लास में ही थीं जब उनके पिता का निधन हो गया. नतीजा पढ़ाई के साथ साथ उन्हें काम पर भी ध्यान देना पड़ा. वो पढ़ाई करने के साथ साथ एक ज्वैलरी शॉप पर काम करती थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/072466e0a67545f0c933feb03ce29b1b04447.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फाल्गुनी महज 11वीं क्लास में ही थीं जब उनके पिता का निधन हो गया. नतीजा पढ़ाई के साथ साथ उन्हें काम पर भी ध्यान देना पड़ा. वो पढ़ाई करने के साथ साथ एक ज्वैलरी शॉप पर काम करती थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/7
![एक बार किसी दोस्त की वजह से वो एडवर्टाइजिंग एजेंसी गई थीं जहां उन्हें पहली बार एक्टिंग करने का ऑफर हुआ. उस वक्त फाल्गुनी को इस काम की जरूरत थी लिहाजा उन्होंने हां कह दी. बस फिर क्या था धीरे-धीरे गाड़ी चल निकली. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/dadc4300e27159b4af0e31f4fb0776bf60b1c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक बार किसी दोस्त की वजह से वो एडवर्टाइजिंग एजेंसी गई थीं जहां उन्हें पहली बार एक्टिंग करने का ऑफर हुआ. उस वक्त फाल्गुनी को इस काम की जरूरत थी लिहाजा उन्होंने हां कह दी. बस फिर क्या था धीरे-धीरे गाड़ी चल निकली. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/7
![फाल्गुनी रजनी ने पहली बार गुजराती फिल्म में कैमरे को फेस किया था जिसका नाम था गज्जूभाई. ये गुजराती फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी. इसके बाद भी वो छोटे मोटे रोल में नजर आती रही.(फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/925098d625c9e7a21eeca839b1c4bfadedbb7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फाल्गुनी रजनी ने पहली बार गुजराती फिल्म में कैमरे को फेस किया था जिसका नाम था गज्जूभाई. ये गुजराती फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी. इसके बाद भी वो छोटे मोटे रोल में नजर आती रही.(फोटो - सोशल मीडिया)
7/7
![इनकी जिंदगी असल में बदली 2015 में जब फाल्गुनी रजनी को भाबीजी घर पर हैं में गुल्फाम कली का रोल ऑफर हुआ. इस शो और इस किरदार ने रातों रात फाल्गुनी को सुपरस्टार बना दिया. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/f8791e14d8c27b2df24e5e512e4d4fe15d4bf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इनकी जिंदगी असल में बदली 2015 में जब फाल्गुनी रजनी को भाबीजी घर पर हैं में गुल्फाम कली का रोल ऑफर हुआ. इस शो और इस किरदार ने रातों रात फाल्गुनी को सुपरस्टार बना दिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 16 Jun 2021 04:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion