Bhabiji Ghar Par Hain: इन लुक्स में अनीता भाभी के रोल के लिए परफेक्ट दिखती हैं Neha Pendse
भले ही सूरत थोड़ी बदली बदली सी लग रही है लेकिन सीरत उनकी वहीं है और वहीं अंदाज़ और अदाएं. लोगों को अब भा रही हैं. (Photo Credit- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेहा पेंडसे इस शो से पहले भी कई कॉमेडी शोज़ कर चुकी हैं इसीलिए मेकर्स को उन पर ज्यादा भरोसा है. ऊपर से उनका स्टाइल काफी हद तक अनीता भाभी से मैच खाता है यही कारण है कि उन्हें इस रोल के लिए चुना गया. (Photo Credit- Instagram)
जब से नेहा पेंडसे इस रोल के लिए फाइनल हुई हैं उनकी तुलना लगातार पुरानी अनीता भाभी यानि कि सौम्या टंडन से की जा रही है क्योंकि उन्होंने इस किरदार को लेकर काफी मेहनत की है और इसे जीवंत बना दिया है. (Photo Credit- Instagram)
भाभीजी घर पर हैं में अनीता भाभी का किरदार पहले सौम्या टंडन निभा रही थीं लेकिन अब वो शो को अलविदा कह चुकी हैं लिहाज़ा अब इस रोल में नेहा पेंडसे नज़र आ रही हैं. (Photo Credit- Instagram)
चाहें वो साड़ी पहने या फिर सूट या फिर अनीता भाभी की तरह कोई मॉर्डन ड्रेस नेहा पेंडसे हर फोटो में खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. (Photo Credit- Instagram)
उनके कपड़ों से लेकर उनकी अदाएं काफी हद तक गौरी मेम यानि अनीता भाभी से मिलती जुलती हैं यही कारण है कि वो इस रोल में एक दम सटीक बैठती हैं. (Photo Credit- Instagram)
वैसे सौम्या टंडन की जगह नेहा पेंडसे एक परफेक्ट च्वाइस है या नहीं वो इस तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है. क्योंकि इन तस्वीरों में नेहा काफी हद तक इस रोल के लिए परफेक्ट लगती हैं.(Photo Credit- Instagram)
नेहा पेंडसे(Neha Pendse) यानि कि नई अनीता भाभी की की एंट्री भाभीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hain) शो में हो चुकी है. 15 फरवरी यानि कि सोमवार को उनका पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ जिस पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. (Photo Credit- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -