एक्सप्लोरर
Then and Now: अंगूरी भाभी से लेकर अनीता भाभी तक, अब कुछ ऐसी दिखती है Bhabiji Ghar Par Hain की स्टारकास्ट
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/9b171e0a48b953e1b0d3b151ccb88369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुभांगी अत्रे,भाबीजी घर पर हैं
1/4
![साल 2015 में ऑन एयर हुआ कॉमेडी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है. पिछले कुछ सालों में इस टीवी सीरियल की कास्ट में काफी बलाव देखने को मिला लेकिन बावजूद इसके लोगों के बीच इस सीरियल का क्रेज कम नहीं हुआ. आपको बता दें कि यह टीवी सीरियल साल 1994 में प्रसारित होने वाले चर्चित कॉमेडी सीरियल श्रीमान श्रीमती का अडॉप्टेशन है. आइए देखते हैं कि ‘भाबी जी घर पर हैं’ कि स्टार कास्ट अब कैसी नज़र आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/e0772ec4724834e53e762075f38563c3f6514.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2015 में ऑन एयर हुआ कॉमेडी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है. पिछले कुछ सालों में इस टीवी सीरियल की कास्ट में काफी बलाव देखने को मिला लेकिन बावजूद इसके लोगों के बीच इस सीरियल का क्रेज कम नहीं हुआ. आपको बता दें कि यह टीवी सीरियल साल 1994 में प्रसारित होने वाले चर्चित कॉमेडी सीरियल श्रीमान श्रीमती का अडॉप्टेशन है. आइए देखते हैं कि ‘भाबी जी घर पर हैं’ कि स्टार कास्ट अब कैसी नज़र आती है.
2/4
![रोहिताश गौर : टीवी सीरियल में रोहिताश का किरदार तिवारी जी का है जो अनीता भाभी के दीवाने हैं. एनएसडी से पासआउट रोहिताश कई हिट बॉलीवुड फिल्म्स जैसे ‘अ वेडनस डे’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ और टीवी सीरियल्स जैसे ‘लापतागंज’ आदि में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/21deda9ffe6be606394bd11ecb78ae37de3a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहिताश गौर : टीवी सीरियल में रोहिताश का किरदार तिवारी जी का है जो अनीता भाभी के दीवाने हैं. एनएसडी से पासआउट रोहिताश कई हिट बॉलीवुड फिल्म्स जैसे ‘अ वेडनस डे’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ और टीवी सीरियल्स जैसे ‘लापतागंज’ आदि में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.
3/4
![नेहा पेंडसे : अनीता भाभी का किरदार पहले सौम्या टंडन निभाती थीं हालांकि, सौम्या द्वारा यह शो छोड़ने के बाद अब इस किरदार को नेहा निभा रही हैं. आपको बता दें कि नेहा ‘देवदास’ और ‘सूरज पर मंगल भारी’ जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/707e957c26e4718f8cf17b912e6ae2a64ee1d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेहा पेंडसे : अनीता भाभी का किरदार पहले सौम्या टंडन निभाती थीं हालांकि, सौम्या द्वारा यह शो छोड़ने के बाद अब इस किरदार को नेहा निभा रही हैं. आपको बता दें कि नेहा ‘देवदास’ और ‘सूरज पर मंगल भारी’ जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं.
4/4
![आसिफ शेख : ‘भाबी जी घर पर हैं’ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ इंडस्ट्री के पुराने कलाकारों में से एक हैं. आसिफ ने एपिक टीवी सीरियल ‘हम लोग’ और बॉलीवुड फिल्म ‘यस बॉस’ और ‘भारत’ में काम किया है. हालांकि, एक्टर को असली पहचान ‘भाभी जी घर पर हैं’ से ही मिली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/bbfe7e6f7ae57d8311830ace1269b459b5580.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आसिफ शेख : ‘भाबी जी घर पर हैं’ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आसिफ इंडस्ट्री के पुराने कलाकारों में से एक हैं. आसिफ ने एपिक टीवी सीरियल ‘हम लोग’ और बॉलीवुड फिल्म ‘यस बॉस’ और ‘भारत’ में काम किया है. हालांकि, एक्टर को असली पहचान ‘भाभी जी घर पर हैं’ से ही मिली है.
Published at : 20 Jul 2021 07:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion