एक्सप्लोरर
करियर या परिवार दोनों में से परिवार को चुन फिल्मों से दूर हो गई थीं Bhagyashree, आज भी बरकरार रखा है एक्ट्रेस वाला चार्म
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/22105347/bhagyashree.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![आज भी उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि उनका 30 साल का बेटा है और वो खुद 50 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने खुद को एक्सरसाइज़ और योगा की मदद से फिट रखा है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27214459/bhagyashree_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज भी उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि उनका 30 साल का बेटा है और वो खुद 50 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने खुद को एक्सरसाइज़ और योगा की मदद से फिट रखा है.
2/8
![जहां करियर छोड़ना भाग्यश्री के लिए मुश्किल था वहीं बेटे के लिए उन्हें ये फैसला लेने में ज़रा भी देर नहीं लगी. इसका मतलब ये भी है कि भाग्यश्री पिछले 30 सालों से सिनेमा से दूर हैं. हालांकि वो कई कबार फिल्म या टीवी सीरीयल में नज़र भी आईं लेकिन वो ज्यादा सक्रिय नहीं रहीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/15003850/bhagyashree.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जहां करियर छोड़ना भाग्यश्री के लिए मुश्किल था वहीं बेटे के लिए उन्हें ये फैसला लेने में ज़रा भी देर नहीं लगी. इसका मतलब ये भी है कि भाग्यश्री पिछले 30 सालों से सिनेमा से दूर हैं. हालांकि वो कई कबार फिल्म या टीवी सीरीयल में नज़र भी आईं लेकिन वो ज्यादा सक्रिय नहीं रहीं.
3/8
![1989 में एक फिल्म आई मैंने प्यार किया(Maine Pyar Kiya). फिल्म में नए चेहरों को मौका दिया गया था. हीरो के रोल में थे सलमान खान(Salman Khan) तो हीरोईन थीं भाग्यश्री(Bhagyashree). जिनकी खूबसूरती ने ही नहीं बल्कि मासूमियत ने भी लोगों को अपना दीवाना बना दिया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/27113042/bhagyashree.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1989 में एक फिल्म आई मैंने प्यार किया(Maine Pyar Kiya). फिल्म में नए चेहरों को मौका दिया गया था. हीरो के रोल में थे सलमान खान(Salman Khan) तो हीरोईन थीं भाग्यश्री(Bhagyashree). जिनकी खूबसूरती ने ही नहीं बल्कि मासूमियत ने भी लोगों को अपना दीवाना बना दिया था.
4/8
![अभी भाग्यश्री का करियर शुरु हुआ ही था, करियर ने रफ्तार पकड़ी भी नहीं थी कि भाग्यश्री ने हिमालय दासानी के साथ शादी कर ली. वहीं इसी साल उन्होंने बेटे को जन्म दिया और वो नई जिम्मेदारियों में घिर गई. तब भाग्यश्री के सामने दो चीज़े थीं. वो परिवार संभाले या करियर को देखें.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/01174733/bhagyashree.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभी भाग्यश्री का करियर शुरु हुआ ही था, करियर ने रफ्तार पकड़ी भी नहीं थी कि भाग्यश्री ने हिमालय दासानी के साथ शादी कर ली. वहीं इसी साल उन्होंने बेटे को जन्म दिया और वो नई जिम्मेदारियों में घिर गई. तब भाग्यश्री के सामने दो चीज़े थीं. वो परिवार संभाले या करियर को देखें.
5/8
![भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दासानी भी लगभग 2 साल पहले बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं. वो मर्द को दर्द नहीं होता फिल्म में नज़र आए थे जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू का खिताब मिला था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/09101854/bhagyashree-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दासानी भी लगभग 2 साल पहले बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं. वो मर्द को दर्द नहीं होता फिल्म में नज़र आए थे जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू का खिताब मिला था.
6/8
![लेकिन खास बात ये है कि 30 सालों से सिनेमा से दूर रहने के बाद भी भाग्यश्री ने अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखा है और उनमें आज भी एक्ट्रेस वाला चार्म बरकरार है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/22105347/bhagyashree.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन खास बात ये है कि 30 सालों से सिनेमा से दूर रहने के बाद भी भाग्यश्री ने अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखा है और उनमें आज भी एक्ट्रेस वाला चार्म बरकरार है.
7/8
![तब उस वक्त भाग्यश्री के लिए दोनों में से किसी एक को चुनना काफी कठिन था और कठिन नहीं भी था. ये बात खुद एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने कही थी कि उनके लिए ये फैसला लेना जितना मुश्किल था उतना ही आसान भी था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/22082132/bhagyashree.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तब उस वक्त भाग्यश्री के लिए दोनों में से किसी एक को चुनना काफी कठिन था और कठिन नहीं भी था. ये बात खुद एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने कही थी कि उनके लिए ये फैसला लेना जितना मुश्किल था उतना ही आसान भी था.
8/8
![उस दौर में सुमन ने हर दिल को धड़कना सिखाया था. फिल्म में उन्हें इतना पसंद किया गया कि पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. लेकिन दुखद ये रहा कि इस फिल्म के बाद भाग्यश्री की कोई भी ऐसी फिल्म नहीं आई जिसने ऐसी छाप छोड़ी हो.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2015/12/27165053/Bhagyashree.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उस दौर में सुमन ने हर दिल को धड़कना सिखाया था. फिल्म में उन्हें इतना पसंद किया गया कि पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. लेकिन दुखद ये रहा कि इस फिल्म के बाद भाग्यश्री की कोई भी ऐसी फिल्म नहीं आई जिसने ऐसी छाप छोड़ी हो.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion