Bhai Dooj Special: Jannat Zubair-Ayaan से Disha Vakani-Mayur तक, इन भाई-बहनों की जोड़ी पर दिल हार जाएंगे आप
Disha Vakani-Mayur Vakani:लोकप्रिय ऑनस्क्रीन भाई- बहन की जोड़ी, 'दया-सुंदर' रीयल लाइफ में भाई-बहन हैं. जहां मयूर अभी भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा बने हुए हैं, वहीं दिशा वकानी अपनी शादीशुदा जिंदगी के साथ आगे बढ़ चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJannat Zubair-Ayaan Zubair:हालांकि दोनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और एक दूसरे के साथ बहुत सारे पोस्ट शेयर करते हैं, लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि जन्नत और अयान भाई-बहन हैं.
Delnaaz Irani-Bhakhtyar Irani:कॉमेडी की दुनिया में जाने-मानें चेहरें, डेलनाज़ और भक्तयार की जोड़ी भी बेहद शानदार है. डेलनाज़ को बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा जा चुका है जबकि भख्तियार टेलीविजन के कई शोज में काम कर चुके हैं. दोनों की उम्र में छह साल का अंतर है फिर भी दोनों एक बहुत ही ख़ास बॉन्ड शेयर करते हैं.
Amrita Rao-Preetika Rao:एक और शानदार भाई-बहन की जोड़ी जिसके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं. एक फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है तो दूसरा टीवी स्क्रीन पर जाना पहचाना नाम है. अमृता राव और प्रीतिका राव दोनों बहनें हैं.
Gauahar Khan-Nigar Khan:एक और ब्यूटी जोड़ी जिनका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक लंबा इतिहास रहा है. गौहर खान फिल्म और टेलीविजन उद्योग दोनों में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं, जबकि निगार टीवी की दुनिया में कई शो कर चुकी हैं. निगार ने शोबिज छोड़ दिया है और अब वो दुबई में शिफ्ट हो गई हैं.
Tanushree Dutta-Ishita Dutta:देश में #Metoo मूवमेंट लाने वाली तनुश्री दत्ता एक्ट्रेस इशिता दत्ता की बड़ी बहन हैं. इशिता टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. दोनों बहनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -