होली पर इश्क में डूबे भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया, बच्चे की तरफ से फैंस को किया विश
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया होली पर रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए हैं. भारती सिंह ने फैंस को रंगों का त्योहार बेबी की तरफ से भी विश किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारती सिंह ने सोशल मीडिया पर हाल ही में नई फोटोज शेयर की हैं. कॉमेडियन पिंक कलर की फ्रील वाली ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. भारती जमीन पर बैठकर बेबी बंप को होल्ड करे, नजरे झुकाए कैमरा के लिए पोज करती दिख रही हैं.
होली के मौके पर हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर प्यार के रंग बरसा दिए हैं. हर्ष और भारती की रोमांटिक फोटोज फैंस को बेहद पसंद आएंगी.
हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने फैंस को होली के मौके पर बच्चे की तरफ से भी विश किया है. कॉमेडियन ने फोटो के साथ लिखा, हम तीनों की तरफ से आप सबको हैप्पी होली.
भारती सिंह बेबी के आने से पहले खूब एन्जॉय कर रही हैं. कॉमेडियन के चेहरे का ग्लो बता रहा है कि वह कितनी प्रेग्नेंसी पीरियड को लेकर कितनी खुश हैं.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने प्री-मैटरनिटी फोटोशूट में खूब रोमांटिक अंदाज दिखाया है. हर्ष लिंबाचिया का केयरिंग अंदाज इंटरनेट पर खूब पंसद किया जा रहा है.
बता दें भारती सिंह प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में भी जमकर काम कर रही हैं. कलर्स के हुनरबाज रियलिटी शो के साथ भारती अब द खतरा खतरा में भी दिखाई दे रही हैं.
भारती सिंह चाहती हैं कि वह डिलीवरी के आखिरी समय तक काम करें. जिससे बेबी के आने के बाद वह पूरा टाइम उसे दे पाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -