एक्सप्लोरर
Bharti Singh-Delnaaz Irani से लेकर ये टीवी एक्ट्रेस हैं प्लस साइज, लेकिन हुनर के दम पर इंडस्ट्री में बनाई अपनी एक अलग पहचान

भारती सिंह, डेलनाज ईरानी
1/8

Plus Size Actresses: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसा देखने को मिलता है कि ग्लैमर के बिना कोई बात नहीं बनती. खासतौर पर एक्ट्रेस के लिए तो ये बहुत ही ज्यादा अहम होता है. लेकिन टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने हुनर के दम पर एक अलग पहचान बनाई. इस लिस्ट में भारती सिंह (Bharti Singh), डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani), अक्षरा नाईक (Akshaya Naik), अंजलि आनंद (Anjali Anand) जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल है
2/8

माही वे सीरियल से पुष्टी शक्ति (Pushtiie Shakti) को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. इस सीरियल में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो ओवरवेट होती है. वो जैसी हैं, खुश हैं.
3/8

ये रिश्ता क्या कहलाता है से अक्षया नाईक (Akshaya Naik) पॉपुलर हुईं. अक्षया की गिनती उन एक्ट्रेस में होती है जो प्लस साइज होने के साथ-साथ टैलेंटेड हैं. वो सिर्फ एक्टर ही नहीं एक ट्रैंड डांसर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं.
4/8

पिछले 2 दशकों से डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) एक्टिंग की दुनिया में छाई हुई हैं. डेलनाज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हां मैं प्लस साइज हूं लेकिन सभी फैशन ट्रेंड्स को रॉक कर सकती हूं.
5/8

चांदनी भगवानानी (Chandni Bhagwanani) ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. यंग होने पर वो अमिता का अमित में नजर आईं. एक समय ऐसा था जब वो प्लस साइज थीं, लेकिन उन्होंने अब अपना वेट कम कर लिया है.
6/8

ढाई किलो प्रेम से अंजलि आनंद (Anjali Anand) ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में उन्होंने दीपिका नाम की एक ऐसा लड़की की भूमिका निभाई थी जो अपने लुक्स और वेट से काफी खुश होती है. रियल लाइफ में अंजलि इंडिया की मोस्ट पॉपुलर प्लस साइज मॉडल हैं.
7/8

रिताशा राठौर (Rytasha Rathore) बढ़ो बहू से काफी पॉपुलर हुईं. प्लस साइज होने के बावजूद वो बिकिनी और शॉर्ट्स पहनने से बिल्कुल नहीं कतराती हैं.
8/8

भारती सिंह (Bharti Singh) को छोटे पर्दे की लाफ्टर क्वीन के नाम से जाना जाता है. उनका मोटापा उनके काम के आगे कभी नहीं आया. कॉमेडी करते हुए भारती कई बार अपने वजन का मजाक भी उड़ाती हैं.
Published at : 27 Dec 2021 11:55 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion