एक्सप्लोरर
Bharti Singh 91 किलो से हुईं 76 की, Weight Loss के बाद उनकी नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर किया बवाल

भारती सिंह (फाइल फोटो)
1/7

Bharti Singh Before and after weight loss: भारती सिंह (Bharti Singh) का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर कर हर कोई हैरान है. हाल ही में भारती 'द कपिल शर्मा शो' में फिटनेस फ्रीक नीतू कपूर (Nitu Kapoor) और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी से मिली जहां दोनों ने भारती को स्लिम होने पर बधाई दी.
2/7

बहुत से लोग ये नहीं जानते होंगे कि भारती सिंह ने अपना वजन घटाकर 91 किलो से 76 किलो कर लिया है. खैर, हमेशा अपने वजन पर गर्व करने वाली कॉमेडियन अब काफी फिट और स्लिमर महसूस करती हैं.
3/7

लॉकडाउन के दौरान भारती ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की. उनकी पहले और अब की तस्वीरों में ज़मीन आसमान का फर्क नज़र आ रहा है.
4/7

भारती ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपना वेट लॉस सीक्रेट शेयर करते हुए कहा था, 'मैं शाम 7 बजे से अगले दिन 12 बजे के बीच कुछ नहीं खाती. मैं सिर्फ दोपहर 12 बजे के बाद ही खाने पर हमला करती हूं. मेरी बॉडी शाम 7 बजे के बाद खाना स्वीकार नहीं करती'.
5/7

वैसे भारती सिंह अपने नए लुक का लुत्फ उठा रही हैं. वह अपने स्टाइल के साथ पहले से ज्यादा एक्सपेरिमेंट कर रही हैं.
6/7

भारती सिंह का ये नया लुक उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. लेकिन भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया, उनके वेट लॉस से ज्यादा खुश नहीं हैं इसीलिए जब दोनों बाहर खाने जाते हैं और भारती मना करती हैं तो हर्ष नाराज हो जाते हैं.
7/7

भारती ने बताया कि, 'लॉकडाउन ने हमें बहुत कुछ सिखाया है, जिसमें परिवार का महत्व और खुद से प्यार करना भी शामिल है. आप है तो परिवार है और काम है. अगर आप खुद से प्यार नहीं करेंगे तो कोई आपसे प्यार नहीं करेगा. बड़ा अच्छा लगता है अपने आप को प्यार करना और स्क्रीन पर देखना'.
Published at : 07 Sep 2021 07:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बिहार
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion