एक्सप्लोरर
Bharti Singh ने घटाया वज़न तो Kiku Sharda का हुआ वेट गेन, काफी बदल चुके हैं The Kapil Sharma Show के ये सितारे
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/4e8e27d533090ba9768bd7c465e8f970_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द कपिल शर्मा शो
1/6
![द कपिल शर्मा शो लोगों का फेवरेट शो है. इसका हर किरदार और उस किरदार को निभाने वाला हर कलाकार इस शो के दर्शकों को खूब पसंद आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले ये किरदार कितने अलग लगते थे और सालों बाद इनमें रात दिन का बदलाव आ चुका है (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/03d5e44863b79a6d8c0352ea3b64f6e43b6b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द कपिल शर्मा शो लोगों का फेवरेट शो है. इसका हर किरदार और उस किरदार को निभाने वाला हर कलाकार इस शो के दर्शकों को खूब पसंद आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले ये किरदार कितने अलग लगते थे और सालों बाद इनमें रात दिन का बदलाव आ चुका है (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6
![शुरुआत इस शो के सूत्रधार यानि कपिल शर्मा से ही कर लेते हैं. क्या आपको याद है द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जिसमें कपिल शर्मा ने हिस्सा लिया था. लेकिन उस वक्त के कपिल शर्मा और आज के कपिल शर्मा में रात दिन का अंतर है. यकीन न हो तो ये तस्वीर देख लीजिए. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/2b83dfdfeb346520aecd330ce827f051b2d28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुरुआत इस शो के सूत्रधार यानि कपिल शर्मा से ही कर लेते हैं. क्या आपको याद है द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जिसमें कपिल शर्मा ने हिस्सा लिया था. लेकिन उस वक्त के कपिल शर्मा और आज के कपिल शर्मा में रात दिन का अंतर है. यकीन न हो तो ये तस्वीर देख लीजिए. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6
![द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में केवल कपिल शर्मा ही नहीं बल्कि कॉमेडियन भारती ने भी हिस्सा लिया था. तब लल्ली के किरदार में भारती ने दर्शकों को खूब हंसाया था. उस वक्त भारती का वजन बहुत ज्यादा हुआ करता था. लेकिन आज भारती खुद को काफी मेंटेन कर लिया है. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/7d661d16fd52f43e2f0de7d1b21738c99fc44.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में केवल कपिल शर्मा ही नहीं बल्कि कॉमेडियन भारती ने भी हिस्सा लिया था. तब लल्ली के किरदार में भारती ने दर्शकों को खूब हंसाया था. उस वक्त भारती का वजन बहुत ज्यादा हुआ करता था. लेकिन आज भारती खुद को काफी मेंटेन कर लिया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6
![जहां भारती ने समय के साथ खुद को फिट करते हुए वजन घटाया तो वहीं कीकू शारदा ने वजन पहले से काफी बढ़ा लिया है. वो कपिल शर्मा शो में कई अलग किरदारों में नजर आते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/0835f96d485dac42739c00b2a126585ebb756.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जहां भारती ने समय के साथ खुद को फिट करते हुए वजन घटाया तो वहीं कीकू शारदा ने वजन पहले से काफी बढ़ा लिया है. वो कपिल शर्मा शो में कई अलग किरदारों में नजर आते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6
![शो में चंदू चायवाले का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर भी द कपिल शर्मा शो का अहम हिस्सा हैं और इस शो में कई सालों से नजर आ रहे हैं. उनका किरदार फैंस को खूब भाता है वहीं चंदन के बारे में एक बात तो कहनी पड़ेगी कि उनके लुक में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. बल्कि वो पहले भी फिट थे और आज भी फिट ही हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/8e1e4c1380909df06087cf44013a8a18e9326.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो में चंदू चायवाले का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर भी द कपिल शर्मा शो का अहम हिस्सा हैं और इस शो में कई सालों से नजर आ रहे हैं. उनका किरदार फैंस को खूब भाता है वहीं चंदन के बारे में एक बात तो कहनी पड़ेगी कि उनके लुक में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. बल्कि वो पहले भी फिट थे और आज भी फिट ही हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6
![शो में भूरी के किरदार से पॉपुलर हुईं सुमोना चक्रवर्ती का लुक भी पहले से काफी बदला बदला नजर आता है. वो पहले हिट डेली सोप में नजर आई थीं और उसके बाद कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो का हिस्सा रहीं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/9121dc6f9c6d4b418de7d171f654759bb9e9f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो में भूरी के किरदार से पॉपुलर हुईं सुमोना चक्रवर्ती का लुक भी पहले से काफी बदला बदला नजर आता है. वो पहले हिट डेली सोप में नजर आई थीं और उसके बाद कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो का हिस्सा रहीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 15 Jun 2021 10:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)