कॉमेडियन Bharti Singh ने इस शो से बनाई पहचान, जानें कैसा रहा है उनका अब तक का सफर
साथ में भारती और हर्ष को विभिन्न शो में मेजबान और प्रतियोगी के रूप में देखा गया है. 'नच बलिए 8', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया' इस जोड़ी के ये हाल के कुछ शो हैं. भारती 'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई देती हैं. वहीं, दोनों की जोड़ी 'इंडियाज बेस्ट डांसर' होस्ट करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों ने 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाए जाने के तुरंत बाद जमानत के लिए आवेदन किया, जिस पर अब सोमवार को सुनवाई होगी.
कॉमेडी शो के अलावा भारती 'झलक दिखला जा 5', 'नच बलिए 8' में एक कंटेस्टेंट के रूप में और 'बिग बॉस' के कुछ सीज़न में एक गेस्ट के रूप में दिखाई दीं. भारती सिंह ने साल 2017 में गोवा में हर्ष लिम्बाचिया से शादी की.
कॉमेडियन भारती सिंह टीवी का एक लोकप्रिय चेहरा है. उन्होंने 2008 की रियलिटी सीरीज 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर' के साथ अपनी करियर की शुरुआत की. जिसके बाद वह लल्ली के रूप में प्रसिद्ध हो गईं.
'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर' ने भारती को इंडस्ट्री में एक जाना माना चेहरा बना दिया, जिसके बाद उन्होंने 'कॉमेडी सर्कस 3 का तड़का' और 'कॉमेडी सर्कस महासंग्राम' जैसे अन्य शो में काम किया. जल्द ही वह 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' शो के लिए होस्ट बन गईं. इन वर्षों में भारती ने अपनी होस्टिंग कौशल से दर्शकों को दिल जीता.
एनसीबी के अनुसार, शनिवार को सुबह खार-डांडा से गिरफ्तार किए गए दो ड्रग पेडलर्स द्वारा खुलासा किए जाने के बाद जोड़े को गिरफ्तार किया गया. दंपति ने ड्रग्स के सेवन की बात स्वीकारी है.
गौरतलब है कि एनसीबी द्वारा अंधेरी वेस्ट में उनके घर और कार्यालय पर छापा मारने के बाद 86.50 ग्राम मारिजुआना जब्त करने के पश्चात भारती को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया था, वहीं हर्ष को आज सुबह गिरफ्तार किया गया.
मुंबई की एक विशेष अदालत ने रविवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दायर किए गए ड्रग्स रखने और उसके सेवन के मामले में इस जोड़े को गिरफ्तार किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -