Web Series/Movies for Weekend: वीकेंड पर एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी पर है पूरा इंतजाम, ये 8 सीरीज करेंगी खूब मनोरंजन
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के नए शो से लेकर नई कोरियन वेब सीरीज ऑल ऑफ अस आर डेड (All of Us Are Dead) तक, इस वीकेंड ये धमाकेदार वेबसीरीज आपका एंटरटेनमेंट कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपिल शर्मा का नया शो आई एम नॉट डन येट नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. कपिल का यह पहला स्टैंड अप कॉमेडी शो है.
डिटेक्टिव बुमराह एक जासूसी थ्रिलर सीरीज है. इसमें डिटेक्टिव एक लापता आदमी की खोज में लगा है. यह सीरीज हो चुकी है.
अनपॉज्ड पांच शॉर्टफिल्म की एक सीरीज है. इसमें छोटी-छोटी कहानियों के जरिए कोविड की दूसरी लहर में बदली लोगों की जिंदगी के बारे में दिखाया गया है. यह अमेजन पर स्ट्रीम हो रही है.
ओजार्क सीजन 4 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है. थ्रिलर ड्रामा में कई मजेदार ट्विस्ट दिखाए गए हैं.
भौकाल 2 एक आईपीएस अफसर की जिंदगी पर अधारित कहानी है. यह सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है.
ऑल ऑफ अस आर डेड एक जॉम्बी थ्रिलर सीरीज है. यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.
द ऑफ्टर पार्टी एप्पल टीवी पर उपलब्ध है. ड्रामा सीरीज में कई मजेदार कैरेक्टर्स हैं.
एज वी सी इट सीरीज में आठ एपिसोड हैं. यह सीरीज भी अमेजन प्राइम वीडियो पर अवलेबल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -