फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं Akshara Singh, Ravi Kishan ने ऑफर की पहली फिल्म और बन गईं स्टार
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में अक्षरा सिंह का भी नाम लिया जाता है. अक्षरा उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने कम समय में अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाई है. आज भोजपुरी फिल्मों में अपने नाम का डंका बजवा रहीं अक्षरा कभी ऐसे दौर में भी थीं जब उन्हें फिल्मों में जगह बनाने में कोई भी दिलचस्पी नहीं थी.जी हां, वह भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के कहने पर फिल्मों में आई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षरा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके माता-पिता(बिपिन सिंह-नीलिमा सिंह) भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं इसलिए सितारों का अक्सर घर पर आना-जाना होता रहता था. एक दिन रवि किशन घर आए और उन्होंने अक्षरा को फिल्म सत्यमेव जयते में काम करने का ऑफर दे डाला.अक्षरा रवि किशन को इनकार नहीं कर पाईं और उन्होंने फिल्म करने की हामी भर दी. इस फिल्म के बाद अक्षरा को कई फिल्मों क ऑफर मिले और इस तरह वह फिल्मों में काम करने लग गईं .
फिल्मों में काम करने के दौरान अक्षरा के अफेयर की खबरें पवन सिंह के साथ खूब उड़ीं.दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिर इनके रिश्ते में दरार आ गई. अक्षरा ने ब्रेकअप के बाद खुलासा किया था कि पवन सिंह से उनकी शादी भी हुई थी लेकिन उनके खराब रवैये के कारण वह उन्हें छोड़ आईं.
अक्षरा ने पवन सिंह पर आरोप लगाए थे कि पवन सिंह उनसे शराब के नशे में मारपीट करते थे और गाली भी देते थे. वह महिलाओं को कमतर आंकते थे और कहते थे कि मेरे पैरों में ही पड़ी रहोगी तुम जाओगी कहां?
अक्षरा के फ़िल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक सत्यमेव जयते, हमार देवदास, बलमा बिहारवाला, एक बिहारी सौ पे भारी, सौगंध गंगा मैया की, बिगुल, प्रतिघात, बेताब, ठोक देब, धरती के लाल, दिलेर, निरहुआ रिक्शावाला 2, मैं हूं हीरो नंबर वन, जानम 2, दिलवाला समेत कई फ़िल्में की हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -