Pawan Singh-Akshara Singh: जब अक्षरा सिंह को मिली थी जान से मारने की धमकी, पवन सिंह पर लगाए थे गंभीर आरोप
अक्षरा सिंह और पवन सिंह की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री तो दमदार थी ही साथी साथ दोनों ऑफ स्क्रीन भी दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे. लेकिन जब इनका ब्रेकअप हुआ तो आलम पूरी तरह बदल गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षरा सिंह इन दिनों आकांक्षा दुबे की मौत की खबर पर अपना दुख जताती नजर आ रही हैं. वह हर एक लड़की की आवाज बन रही है जो प्यार के जाल में फस कर बुरा कदम उठाने पर मजबूर हो जाती है. अक्षरा सिंह लगातार एक के बाद एक स्टोरी शेयर कर रही हैं.
दरअसल अक्षरा सिंह भी टूटे प्यार का दर्द झेल चुकी हैं. पवन सिंह के साथ उनका रिश्ता काफी कंट्रोवर्शियल रहा है.
तमाम सुपरहिट फिल्में और म्यूजिक एल्बम में एक साथ नजर आने के बाद जब पवन सिंह ने अचानक से ज्योति सिंह से शादी रचा ली थी तो एक्ट्रेस के पैरों तले जमीन खिसक गई थी.
पवन सिंह से ब्रेकअप के बाद जब एक्ट्रेस ने खुद के लिए आवाज उठानी शुरू की तो उन्हें इस दौरान जान से मारने की धमकियां तक मिलने लगी थीं.
टूटी बिक्री अक्षरा सिंह ने इस दौरान मीडिया में कई इंटरव्यू दिए जहां पर उन्होंने अपने साथ हुए धोखे और धमकियों का जिक्र किया. अक्षरा सिंह ने उस दौरान पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अक्षरा सिंह का मानना था कि उनके एक्स उनका करियर बर्बाद करने की होड़ में लगे हुए हैं. एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि उनको जान से मारने की धमकी भी मिलती है.
पवन सिंह और अक्षरा सिंह का यह रिश्ता बिल्कुल भी पर्सनल नहीं रहा था. एक्ट्रेस ने पवन सिंह के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवा दी थी.
अक्षरा सिंह ने पवन सिंह से अलग होकर भोजपुरी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. आज एक्ट्रेस केवल भोजपुरी इंडस्ट्री का नाम नहीं बल्कि टीवी जगत का भी पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -