कैसे भोजपुरी सिनेमा की 'क्वीन' बनीं आम्रपाली दुबे? कभी Tv में करती थीं काम, अब हैं करोड़ों की मालकिन
आम्रपाली किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी गजब की एक्टिंग के दम पर आज वे लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. लेकिन उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ा है. आइए आज उनके स्ट्रगल, फिल्म और टीवी करियर एवं उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगोरखपुर में हुआ जन्म- आम्रपाली दुबे का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 11 जनवरी 1987 को हुआ था. 37 साल की आम्रपाली के पिता का नाम शैलेश दुबे और माता का नाम उषा दुबे हैं. आम्रपाली के जन्म के कुछ समय बाद ही आम्रपाली के माता-पिता मुंबई आकर रहने लगे थे.
डॉक्टर बनना चाहती थीं आम्रपाली- आम्रपाली आज भोजपुरी सिनेमा की सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. हालांकि आपको बता दें कि वे एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. बल्कि उनका सपना डॉक्टर बनने का था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ से किया टीवी डेब्यू - आम्रपाली दुबे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उन्होंने ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ में एक साइड रोल निभाया था. लेकिन आगे जाकर वे ‘तेरी पलकों की छांव में’ सुमन नाम की लड़की के रोल से घर-घर में मशहूर हो गईं. वे ‘मायका’, ‘मेरा नाम करेगी रोशन में भी देखने को मिली. आम्रपाली ने करीब 6 साल तक टीवी में काम किया था.
गायिका भी हैं आम्रपाली- आम्रपाली एक शानदार गायिका भी हैं. वे कई भोजपुरी गानों के अलावा कई भजनों को भी आवाज दे चुकी हैं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस शुरुआत करने से पहले एल्बम 'आवा ऐ आम्रपाली निरहुआ रंग डाली' में काम किया था.
'निरुहुआ हिंदुस्तानी से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू- आम्रपाली का भोजपुरी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू सुपरस्टार निरहुआ के साथ हुआ था. उनकी पहली फिल्म 'निरुहुआ हिंदुस्तानी थी जो कि साल 2014 में आई थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने 10 साल के फिल्मी करियर में वे कई शानदार फिल्में दे चुकी हैं.
आम्रपाली की नेटवर्थ- आम्रपाली करोड़ों रुपये की कीमत के घर में रहती हैं. वहीं उनके पास बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर,टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्म के लिए 10 से 15 लाख रुपये लेने वाली आम्रपाली की कुल संपत्ति करीब 25 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -